राजस्थान: थर्मल कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

राजस्थान विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के कर्मचारी दोपहर 1:00 बजे थर्मल गेट पर नारेबाजी कर विरोध जताया। कर्मचारी अवार्ड इंसेंटिव और ओवरटाइम के भुगतान की मांग कर रहे थे।

कालीसिंध सुपर थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों ने मंगलवार को अवार्ड इंसेंटिव और ओवरटाइम भुगतान के लिए 1 घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन किया। अध्यक्ष मोहन लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ इकाई के कर्मचारी दोपहर 1:00 बजे थर्मल गेट पर एकत्रित हो गए और वहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

मोहन लाल मीणा ने बताया कि संघ के सदस्य अवार्ड इंसेंटिव और ओवरटाइम के भुगतान की मांग कर रहे थे। थर्मल कर्मियों का कहना है कि निगम प्रशासन ने इन दोनों मांगों के लिए आदेश तो दीपावली से पहले भी जारी कर दिए थे, लेकिन भुगतान आज तक नहीं है। जिससे कर्मियों में रोष है। थर्मल कर्मियों ने निगम को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा।

दैनिक भास्कर से साभार

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे