पड़ोस की दो फैक्ट्रियाँ भी आग की चपेट में सेक्टर 63 स्थित एक गद्दे और धागा बनाने वाली कंपनी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगी देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण पास में स्थित दो अन्य कंपनी भी आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री में आग की सूचना पर पहुंची फेज 3 थाना पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने 14 गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण कंपनी का लाखों रुपए का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 63 में एच 468 में एक कंपनी है। इस कंपनी में गद्दे और धागे बनाने का काम होता है। रविवार देर शाम अचानक फैक्ट्री के प्रथम तल पर बने गोदाम में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कंपनी में 5 कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने तुरंत कंपनी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फेस 3 थाना पुलिस और दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग के कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया। देर रात तक दमकल विभाग द्वारा कंपनी में पानी की बौछार की गई। नोएडा अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, आग के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने आसपास में बनी सभी कंपनियों को एहतियातन चेक किया। हालांकि इस दौरान पास में ही स्थित दो और कंपनी के कुछ हिस्से में आग पहुंच चुकी थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उनके कर्मचारियों को बाहर निकाला और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। सेक्टर 63 स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है और इसको लेकर जांच की जाएगी। कंपनी पर एनओसी थी या नहीं और वहां पर आग से बचाव के लिए क्या-क्या इंतजाम थे, इसकी भी जांच की जाएगी। हिन्दुस्तान से साभार