जींद : फर्जीवाड़ा रोकने आदि माँगों को लेकर मनरेगा मज़दूरों ने किया जोरदार प्रदर्शन

यूनियन ने 200 दिन का काम देने, मजदूरी ₹800 करने, फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भेजने की मांग की। कहा मजदूरों की मजदूरी हडपी जा रही है और फर्जी मजदूरों को पैसे दिए जा रहे हैं।
पिल्लूखेड़ा मंडी (हरियाणा)। आज (23 फरवरी) मनरेगा मजदूरों ने जींद के पिल्लूखेड़ा मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया। मनरेगा मजदूर यूनियन के आवाहन पर मजदूर स्थानीय अनाज मंडी में इकट्ठा हुए। वहां से यूनियन के ब्लाक प्रधान श्याम सुंदर की अगुवाई मे झण्डे बैनरों के साथ चले।
मजदूर सभी मजदूरों को 200 दिन का काम दिया जाए! मनरेगा मजदूरी ₹800 की जाए! फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भिजवाया जाए! आदि जमकर नारे बाजी करते हुए बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे।
दफ्तर मे कोई भी अधिकारी नहीं मिलने पर मजदूरों ने नाराजगी प्रकट की। दफ्तर मे मनरेगा कर्मी दाँत फाडते पाए गए। इसीलिए मजदूर वहां धरना जमा कर बैठ गए।
धरने को संबोधित करते हुए कामरेड पाल सिंह ने कहा कि बहुत से मनरेगा मजदूरों ने काम की मांग दफ्तर में दी हुई है, लेकिन उन्हें काम नही दिया जा रहा। जब कि कुछ भ्रष्ट मेट फर्जी काम की मांग करवा कर ले जाते हैं और मनरेगा में फर्जीवाड़ा करते हैं।
मजदूरों की मजदूरी हडपी जा रही है और ऐसे मजदूरों के खातों में पैसे डलवा दिए गए है जिन्होंने कार्य नहीं किया था। इसकी जांच करवाने के लिए लिखा गया है। अफसर अधिकारी और सरकार मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं कर रही।
मनरेगा का बजट 25000 करोड रूपए घटा दिया गया है जबकि काम मांगने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ गई है। दूसरी तरफ मजदूर विरोधी 4 लेबर कोडस मजदूरों पर थोपें जा रहे है। जिससे मजदूर वर्ग और भी बेहाल हो जाएगा और पूंजीपतियों की तिजोरिया भरती जाएंगी। इसीलिए मजदूर वर्ग को संघर्ष करते हुए आगामी 28 और 29 मार्च की प्रस्तावित हड़ताल को सफल करने की जरूरत है।
धरने के दौरान पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ दफ्तर पर एबीपीओ साहिबा ने फोन कर मजदूरों का ज्ञापन दिलवाया और आश्वासन दिया कि मनरेगा मजदूर यूनियन ने जो भी मांगे रखी हैं उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
धरने प्रदर्शन में रामनिवास, सुखविंदर, सुमन, सुभाष, हवा सिंह, राम भगत, राजकुमार, सतपाल, ईश्वर, राजबाला, केदार सिंह, मंजू, कमलेश, जयनारायण आदि कार्यकर्ता शामिल थे।