रामनगर: महिलाओं का शराब की दुकान बंद कराकर धरना शुरू- “जनता को नशा नहीं इलाज दो”

Nasha_nahin_rojagar_andoln

रामनगर, नैनीताल। उत्तराखंड में शराब के विरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घोषणा की थी कि प्रदेश में नई शराब की दुकानें बंद की जाएंगी। इसके बावजूद भी मालधन में शराब बेची जा रही है। 

महिला एकता मंच के नेतृत्व में आक्रोशित महिलाओं ने मालधन गोपाल नगर में शराब की दुकान घेरकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया तथा शराब की बिक्री बंद करवा दी।

धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं ने मुख्यमंत्री पर शराब माफियाओं से साठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि मालधन में खोली गई शराब की दुकान हाथी डगर के लिए स्वीकृत हुई थी। शराब की दुकान पर भी हाथी डगर का बोर्ड लगा है।

जिलाधिकारी द्वारा आबकारी आयुक्त को लिखे पत्र में भी हाथी डगर के लिए शराब की दुकान स्वीकृत किए जाने का उल्लेख है। वहां के लोगो द्वारा शराब की दुकान का विरोध करने पर अब ये दुकान मालधन गोपाल नगर में गैर-कानूनी तरीके से खोल दी गई है। वक्ताओं ने कहा कि जिस जगह पर ये दुकान खोली गई है वह जगह भाजपा नेत्री की है।

सरस्वती जोशी ने कहा कि भाजपा महिला मंडल 4 दिन पहले मुख्यमंत्री की नव सृजित शरद करने की घोषणा पर मिठाई खाकर फोटो वायरल करने वाली महिलाओं की शर्म हया बिल्कुल खत्म हो गई है। अब महिलाएं सड़कों पर संघर्ष कर रही हैं और अपने घरों में छुपकर बैठ गई हैं।

भगवती आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार मालधन की जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना बंद करे। जनता को नशा नहीं इलाज दो। मालधन के सरकारी अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड, डाक्टरों व 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सभा को उपपा नेता प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, मौ आसिफ, टीके खान, मदन मेहता, विनीता टम्टा, देवी आर्य, आनन्दी, ममता, पिकी, रजनी, मन्जू, पुजा, पुष्पा, कमला ने सम्बोधित किया।