हादसे दर हादसे : अब नासिक की फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग

0
0

देश में चौबीस घंटों में हुआ चौथा हादसा, नासिक की फैक्‍ट्री में आग, विशाखापत्तनम में फिर गैस लीक

बीते 24 घंटों के अंदर देश में चौथे हादसे की ख़बर सामने आई हैं। ताजी दुर्घटना महाराष्‍ट्र के नासिक जिले के सातपुर इलाके में हुई जहां एक फार्मास्युटिकल पैकेजिंग फैक्‍ट्री में आग लग गई। विशाखापत्तनम में दोबारा गैस लीक की ख़बर आ रही है। इससे पहले दिन में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ और तमिलनाडु के नेवेली में हादसे हुए हैं।

नासिक में इस फार्मास्युटिकल पैकेजिंग फैक्‍ट्री में लगी आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची थीं। आग पर काबू पा लिया गया है फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि फैक्ट्री में कई लोग फंसे हुए हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से देश में दो चरणों में 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने के बाद तीसरे चरण में देशभर में तमाम कारखाने खुले। जिसकी आगाज़ मज़दूरों की ज़िन्दगी की एक और तबाही के रूप में सामने आई है।

गुरुवार, 7 मई को देश चार बड़े हादसों का गवाह बना। विशाखापत्तनम, रायगढ़ कुड्डालोर में हुए बड़े हादसों में अबतक की सूचना में करीब एक दर्जन मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और हजारों लोग ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं।

अभी-अभी ख़बर मिली है कि विशाखापत्तनम में टैंकर से फिर से गैस के धुएं का रिसाव हो रहा था, जहाँ आज स्टाइरीन रिसाव हो रहा था। विशाखापत्तनम जिले के अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद ने एएनआई को बताया कि एनडीआरएफ के सहयोग से लगभग 50 फायर कर्मचारी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। हमने 2-3 किमी के दायरे में गाँवों को सुरक्षित ओर सावधानियों के लिए खाली करने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस लीक होने के बाद वहां 11 लोगों की मौत हो गई और करीब आठ हजार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में गैस लीक के चलते मजदूरों के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 की हालत गंभीर है।

फिर खबर आई कि तमिलनाडु के नेवेली में बॉयलर फटने से सात लोग घायल हो गए। राज्‍य के कुड्डालोर जिले में नेवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्‍लांट में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद प्‍लांट से धुएं का बादल देखा गया। घटना के फौरन बाद एनएलसी इंडिया लिमिटेड की राहत और बचाव कार्य मुहैया कराने वाले टीमें पहुंच गईं हैं और हालात को काबू करने की कोशिशें की जा रही हैं।

अब नासिक की इस चौथी घटना की ख़बर सामने है।

ये सभी घटनाएँ मुनाफे की अंधी हवस और मनमानेपन का परिणाम हैं।