रेलवे के निजीकरण के विरोध में धरना जारी

देश के विभिन्न हिस्सों के साथ रामपुर में भी प्रदर्शन

रेलवे के निजीकरण के विरोध में नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन सोमवार को सड़क पर आ गया। रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को धरने की शुरूआत कर दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे को किसी भी हाल में निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा।

केन्द्र सरकार कई विभागों में निजीकरण की व्यवस्था को लागू कर रही है। रेलवे को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है, जिसका विभाग के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारी सोमवार को भी एकत्र हो गए। उन्होंने निजीकरण का विरोध किया और धरने पर बैठ गए।

उनका कहना था कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। रेलवे को निजी हाथों में हरगिज नहीं दिया जा सकता है, जिससे कर्मचारियों का शोषण होगा और यात्रियों को भी उत्पीड़न किया जाएगा। रेल यात्रा और महंगी हो जाएगी।

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे