फैक्ट्री हादसा: सोनीपत (हरियाणा) में 3 मज़दूरों की तो धार (मध्यप्रदेश) में एक मज़दूर की मौत

Hariyana_faictory_hadasa

एक के बाद एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान मज़दूरों की मौत की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को हुई ताजा घटना में हरियाणा के गोहाना गाँव (सोनीपत) के मुंडलाना के पास एक फैक्ट्री में करंट लगने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह झुलस गया।

वहीं मध्य प्रदेश के धार जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। जहां गुस्साये ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा और तोड़-फोड़ किया।

सोनीपत में 3 श्रमिकों की मौत, 1 गंभीर घायल

दरअसल, गोहाना गांव के मुंडलाना के पास स्थित सिमकोन फैक्ट्री में ट्राली वाली सीढ़ी बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गई, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस फैक्ट्री में रेल लाइन के स्लीपर तैयार किए जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक सिमकोन फैक्ट्री गेट के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन है। सोमवार देर रात को श्रमिक सीढ़ी को फैक्ट्री में ले जा रहे थे इस दौरान बिजली लाइन के तारों से टकरा गई। जिससे कारण करंट लगने से दो सगे भाइयों सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक झुलस गया है। इस घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया।

मृतकों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाई उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के ज्योतिष सैनी, राजन सैनी और गांव माहरा के विकास तथा जागसी गांव का नितिन झुलस गया। सभी को खानपुर पीजीआई भर्ती कराया गया। वहाँ इलाज के दौरान ज्योतिष सैनी, राजन सैनी व विकास को मृत घोषित कर दिया गया और नितिन का इलाज जारी है।

मध्य प्रदेश की सीमेंट फैक्ट्री में एक श्रमिक की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में उट्रेच सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। मजदूरों की गुस्साई भीड़ ने परिसर में तोड़फोड़ की। साथ ही फैक्ट्री में लगे वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर मनावर कस्बे के पास उट्रेच सीमेंट फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुई। मशीन की बेल्ट में फंसने से 30 वर्षीय टीकम सिंह की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने फैक्ट्री कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की तहकीकात जारी है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात् आगे की कार्रवाई की जाएगी।