सैमसंग इंडिया में श्रमिकों ने उत्पीड़न, विरोध में कैंटीन बहिष्कार से शुरू होगा आंदोलन

ezgif-3-5940b440ce

चेन्नई: श्रीपेरुंबदूर स्थित सैमसंग इंडिया के श्रमिकों में एक बार फिर असंतोष उभर रहा है। श्रमिकों ने सितंबर में हुए महीनेभर के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख भूमिका निभाने वाले 35 श्रमिकों के साथ कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सीआईटीयू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) ने बताया कि उत्पीड़न के कारण एक श्रमिक ने मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास किया। उसे टारगेट करके अधिकारियों ने दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया है।

सीआईटीयू के अनुसार, कंपनी ने विरोध प्रदर्शन में शामिल श्रमिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षण सत्र के बहाने, श्रमिकों को यूनियन छोड़ने और कंपनी के आंतरिक वर्कर्स कमेटी में शामिल होने के लिए लगातार मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

विरोध स्वरूप, सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन (SIWU) के 1,300 सदस्य गुरुवार को कंपनी कैंटीन में खाना नहीं खाएंगे। सीआईटीयू के कांचीपुरम सचिव और SIWU के अध्यक्ष ई. मुथुकुमार ने कहा, “कंपनी हमें एक और विरोध प्रदर्शन की ओर धकेल रही है।”

सीआईटीयू ने यह भी कहा कि अक्टूबर में विरोध प्रदर्शन समाप्त करने के समय रखी गई मांगों के चार्टर पर कंपनी से अब तक कोई लिखित जवाब नहीं मिला है। सुलह वार्ता के दौरान कंपनी ने सुलह अधिकारी के सामने लिखित जवाब देने का वादा किया था और अब विरोध में शामिल कर्मचारियों को परेशान करने के लिए उनको दूसरे विभागों में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे उनकी मानसिक दशा खराब हो रही है।

1 thought on “सैमसंग इंडिया में श्रमिकों ने उत्पीड़न, विरोध में कैंटीन बहिष्कार से शुरू होगा आंदोलन

Comments are closed.