पश्चिम बंगाल: फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र से कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिसाव, 30 श्रमिक बीमार

WB_faictory_gas_hadasa

आग बुझाने का यंत्र खोलते ही गैस निकल गई। 30 श्रमिक गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें श्रीरामपुर ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

हुगली (पश्चिम बंगाल)। श्रीरामपुर में अग्निशमन यंत्र से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रिसाव से करीब 30 श्रमिक बीमार पड़ गये हैं। 21 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई, कई लोग घबरा गए।

घटना बुधवार दोपहर श्रीरामपुर थाने के पियारापुर में दिल्ली रोड के किनारे एक फैक्ट्री में हुई। फैक्ट्री सूत्रों के मुताबिक एक श्रमिक फायर एक्सटिंगुइशर लेकर जा रहा था कि अचानक खुल गया, जिससे गैस रिसाव होने लगा। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय फैक्ट्री के श्रमिक एक जगह लंच करने के लिए मौजूद थे। अग्निशमन यंत्र से आकस्मिक गैस रिसाव के कारण वे बीमार पड़ गए। उन्हें श्रीरामपुर ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। वहां 21 लोगों को भर्ती कराया गया है।

घटना की चश्मदीद एक श्रमिक देबनिता चक्रवर्ती के अनुसार एक श्रमिक आग बुझाने का यंत्र लेकर जा रहा था। किसी तरह आग बुझाने का यंत्र खोला गया और गैस निकल गई। कुछ लोग बहुत बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों का कहन है कि बीमार लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं, गैस रिसाव से बीमार हुए परिवार के लोगों में आक्रोश है और वे फैक्ट्री में अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। वहीं दमकल विभाग ने भी पूरे मामले की जांच शुरू की है और यह देखा जा रहा है कि फैक्ट्री में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं।