पश्चिम बंगाल: मज़दूरों पर गिरी ईंट भट्टे की चिमनी, 4 मज़दूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

घटना उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के धाल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट-भट्ठे को फिर से शुरू करने के दौरान हुआ। कई मज़दूर भट्टे के मलबे में दब गए, जहां दो शव मिले।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक मज़दूर घायल हो गए। घटना बुधवार की शाम को हुई। सभी पीड़ित ईंट-भट्ठे के मजदूर हैं।
मीडिया को पुलिस ने बताया कि हादसा बशीरहाट के धाल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट-भट्ठे को फिर से शुरू करने के दौरान हुआ। उन्होंने कहा कि दो मजदूरों के शव मलबे से मिले हैं, जबकि दो मजदूर ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायल मजदूरों का बशीरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले दो मजदूर यूपी के अयोध्या जिले के रहने वाले थे, जिनकी पहचान जेठूराम और राकेश कुमार के रूप में की गई है। जबकि तीसरे मृतक की पहचान स्थानीय हफीजुल मंडल के रूप में की गई है। चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू के लिए पुलिस की बड़ी टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि चिमनी ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हम हादसे की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।