उत्तराखंड: लालकुआँ में रेलवे द्वारा घरों को खाली करने के नोटिस के विरोध में उठी आवाज़

0
0

इस दौरान हुई बैठक में फैसला हुआ कि लालकुआं शहर में प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों-जनप्रतिनिधियो, सहित रेलवे इज्जत नगर मंडल को ज्ञापन आदि कार्यवाहियां की जाएगी।

लालकुआँ, नैनीताल (उत्तराखंड)। नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति लालकुआं ने रेलवे द्वारा बस्ती के घरों को खाली करने के नोटिस के विरोध में 7 मई को एक आपातकालीन आम सभा का आयोजन किया। बैठक में बनभूलपुरा, हल्द्वानी सहित देश में अवैध बस्तियों के नाम पर उजाड़े जा रहे लोगों के समर्थन में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि नगीना कॉलोनी के निवासी पिछले 40-50 वर्षों से अधिक समय से कॉलोनी में निवास कर रहे हैं। कॉलोनी वासियों के पास सड़क, बिजली, पानी, स्कूल आदि सरकारी सुविधाएं हैं। यहां लोग विधायक-सांसद चुनने में अपना योगदान देते रहे हैं। यह सब सरकारी सुविधाएं सरकार द्वारा दी गई हैं। सरकारी सुविधाएं देने के बावजूद भी रेलवे बार-बार कॉलोनी में नोटिस चिपका कर कॉलोनी को अपना बताता रहा है। यह सरासर गलत है।

नगीना कॉलोनी में रहने वाले गरीब, मजदूर-मेहनतकश लोग हैं। यह लोग लालकुआं शहर सहित आस-पास के इलाकों को बनाने, सजाने और संवारने का काम करते हैं। जो लोग पूरे इलाके को बनाते हैं, सजाते हैं, सवारतें हैं उनके साथ में सरकारों द्वारा घरों को खाली कराने का आदेश दिया जा रहा है।

देश के अंदर जहां भी गरीब, मेहनतकश लोग रहते हैं, उनके साथ में सरकारें इसी तरह का अन्याय कर रही हैं। अभी हमने देखा हल्द्वानी के बनभूलपुरा के हजारों लोगों को उनके घरों से बेदखली करने का आदेश आया था। जोकि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद फिलहाल मामला रुका हुआ है। इसी तरह देश के अलग-अलग शहरों में जहां भी गरीब लोग रहते हैं उनके साथ में सरकारें इसी तरीके का अन्याय कर रही है।

आज सरकारें अडाणी-अंबानी के लिए काम कर रही हैं। गरीबों के घरों को उजाड़ कर उनकी जगह इस तरीके के देशी-विदेशी कारपोरेट, एकाधिकारी पूंजीपतियों को दिए जा रहे हैं। ताकि वह इन तमाम इलाकों में अपने होटल, रिजॉर्ट, माल आदि बनाकर मुनाफा कमाने के केंद्र खोल सके।

वक्ताओं ने कहा कि रेलवे और सरकार की इस तरह की कार्यवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर सरकारें हजारों लोगों को उनके घरों से बेदखल करेंगी तो उसके विरोध में नगीना कॉलोनी वासियों सहित तमाम समाजिक संगठन संघर्ष करने के लिए आगे आएंगे।

बैठक में फैसले-

बैठक में फैसले लिए गए कि लालकुआं शहर में प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों-जनप्रतिनिधियोंको ज्ञापन, सहित रेलवे इज्जत नगर मंडल को ज्ञापन आदि कार्यवाहियां की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता और सचिव अंचल कुमार ने किया। इस दौरान आपातकालीन बैठक में मजदूर, छात्र, महिला, आदि सामाजिक  संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर से अभिलाख, प्रगतिशील महीला एकता केंद्र से पुष्पा, परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) से महेश, पिंकी, इंकलाबी मजदूर केंद्र से दिनेश, बाबू लाल, युवा शिल्पकार समाज संगठन से शंकर राम, प्रगतिशील युवा संगठन से रमेश , क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से टीका राम, मजदूर सहयोग केंद्र से दीवान, गोपाल, भाकपा माले से ललित, इंट्राक मजदूर संगठन पंतनगर से फिरोज, नगीना कालोनी बचाओ संघर्ष समिति की गीता देवी,कमला देवी,बिमला देवी,पुष्पा देवी,गफार एहमद,विशाल गुप्ता,नन्हे इरफ़ान अहमद ,तथा सभी नगीना कलोनी वासी मौजूद रहे।