उत्तराखंड : जिला सहकारी बैंक कर्मचारी 13 से करेंगे आंदोलन, 22 से हड़ताल

0
0

13 दिसंबर को काली पट्टी बांधने से शुरू आंदोलन क्रमशः सरकारी योजनाओं के बहिष्कार, अनशन से होते हुए 22 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल।

जिला सहकारी बैंक चमोली में सॉफ्टवेयर बदलने का कर्मचारी संगठन ने कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन का एलान किया। इसके तहत 13 दिसंबर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में बैंक के अध्यक्ष और प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी यदि बैंक प्रबंधक ने अनुबंध वापस नहीं लिया तो वह 22 दिसंबर से कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे।

को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन उत्तरांचल चमोली यूनिट का कहना है कि प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सीबीएस फिनेकल से काम होता है। अब इसकी जगह ऐसी कंपनी (टीसीआईएल) का सॉफ्टवेयर लाया जा रहा है, जिसे बैंकिंग का कोई अनुभव नहीं है। बैंक ने कंपनी से इसका अनुबंध भी कर लिया है। कहा कि देश के अधिकांश व्यावसायिक बैंकों में फिनेकल सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है, जबकि सहकारी बैंक इसके उलट काम कर रहा है। इसके विरोध में यूनियन ने आंदोलन का एलान करते हुए बैंक के अध्यक्ष और प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

इसके तहत 13 और 14 दिसंबर को बांह पर काली पट्टी बांधी जाएगी। 15 व 16 दिसंबर को भोजनावकाश के बाद बैंक प्रबंधक के विरुद्ध प्रदर्शन, 15 दिसंबर से सरकार की ओर से प्रायोजित योजनाओं का ऋण वितरण बंद होगा, 17 और 18 दिसंबर को बैंक प्रबंधक के निर्देशों का बहिष्कार, 19 और 21 दिसंबर को क्रमिक अनशन के बाद 22 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी। ज्ञापन में अध्यक्ष नीरज हर्षपाल सिंह, मंत्री मुकेश पाठक, अमित शाह, गंगा सिंह, रोहित मारवाड़ी, शैलेंद्र सिंह, गौरव चंद्र, बृजभूषण, शशि और शैलेंद्र रतूड़ी सहित अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं।

अमर उजाला से साभार