उत्तराखंड : अंगनबाड़ी वर्कर का आंदोलन जारी- कर्मचारी घोषित करो, सम्मानजनक मानदेय दो;

0
0

कर्मचारी का दर्ज देने, मानदेय बढ़ाने, भविष्य निधि, पेंशन सहित बकाया मानदेय, गुणवत्ता युक्त मोबाइल, प्रतिमाह रिचार्ज का भुगतान आदि माँगों के साथ आंदोलन जारी।

अल्मोड़ा। 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय समेत अन्य मांगों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। इसके बाद नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होंने 110 पदो पर सुपरवाइजर का प्रमोशन करने, 2016 में हड़ताल के दौरान कटे मानदेय के भुगतान के लिए विभाग को आदेश देने, मिनी आंगनबाड़ियों का उच्चीकरण करने, भवन का किराया देने, नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बेटियों को शामिल करने की मांग की।

कहा कि भविष्य निधि, पेंशन सहित पिछली हड़ताल के दौरान का मानदेय, गुणवत्ता युक्त मोबाइल और प्रतिमाह रिचार्ज का भुगतान किया जाए। वहां पर संगठन की जिलाध्यक्ष सुनीता तिवारी, जिला महामंत्री कमला लटवाल, कोषाध्यक्ष उमा जोशी, उपाध्यक्ष तारा सांगा, हवालबाग ब्लाक अध्यक्ष किरन जोशी, कमला नेगी, पुष्पा लखचौरा, कुसुम नेगी, लक्ष्मी रौतेला, लीला बिष्ट आदि थीं।

बागेश्वर। मानदेय बढ़ाने की एक सूत्री मांग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है। विकास भवन परिसर में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका एवं मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने 18 हजार रुपये मानदेय की मांग के लिए 28 सितंबर से आंदोलन शुरू किया है।

जिलाध्यक्ष भगवती जोशी ने कहा कि आंदोलन को एक महीने का समय बीतने को है लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है। वहां पर जिला उपाध्यक्ष लीला आर्या, राहिला तबस्सुम, देवकी रावल, सोनी आर्या, किरन साह, जया जोशी, कमला देवी, इंद्रा रावत, विमला देवी आदि थीं।

अमर उजाला से साभार