यूपी: सीतापुर की डालमिया चीनी मिलमें टैंक फटा 3 मज़दूरों की मौत, 5 घायल, 2 मज़दूर लापता

डालमिया चीनी मिल की ग्रेन डिस्टलरी का स्टीम टैंक अचानक तेज धमाके से फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि वहाँ मौजूद टिन शेड का बड़ा हिस्सा समेत मज़दूर के चीथड़े उड़ गए।
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जवाहरपुर चीनी मिल में स्टीम टैंक फटने की वजह से 3 मज़दूरों की मौत हो गई है जबकि 5 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दो मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र जवाहरपुर स्थित डालमिया चीनी मिल की ग्रेन डिस्टलरी का स्टीम टैंक सोमवार की शाम चार बजे अचानक तेज धमाके से फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि वहाँ मौजूद टिन शेड का बड़ा हिस्सा समेत मज़दूर के चीथड़े उड़ गए।
घटना में एक वेल्डर व दो हेल्फर सहित तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके आलावा 5 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। मृतकों में बरेली के थाना सीबीगंज के जहूरपुर निवासी वेल्डर राजू मौर्या पुत्र गेंदनलाल, फतेहगंज पश्चिमी निवासी हेल्पर विनोद कुमार पुत्र साहब सिंह व सीतापुर के रामकोट के ईदगाह झाला निवासी अवतार सिंह पुत्र रेशम सिंह शामिल हैं।
आवाज सुनकर फैक्ट्री परिसर स्थित शुगर प्लांट, पावर प्लांट, शराब डिस्टलरी आदि प्लांटों के मज़दूर बाहर निकलकर आ गए। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वहीं प्रशासन के मुताबिक यह ग्रेन डिस्टलरी ट्रायल बेस पर चल रही है। विशेषज्ञ समिति से जांच कराने को पत्र शासन को लिखेंगे। इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि साल 2022 के नवंबर महीने में उत्तरप्रदेश के मेरठ में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। तब परतापुर थाना क्षेत्र में मोतीपुर शुगर मिल के टरबाइन में आग लागि थी। इससे टरबाइन सहित अन्य कई उपकरण जलकर खाक हो गए थे, और एक इंजीनियर की मौत हो गई थी। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।