यूपी : 27 सितंबर को पीडब्लूडी कर्मचारियों का सामूहिक कार्य बहिष्कार

ezgif-2-e31d14105bd6

माँगों पर योगी सरकार की हठधर्मिता से लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूरे उत्तर प्रदेश में यह कार्य बहिष्कार है। इसी दिन किसानों का भारत बंद भी है।

मांगों पर कोई सुनवाई न होने से नाराज लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले यह कार्य बहिष्कार रहेगा। इसको पूरे उप्र में किया जाएगा। एसोसिएशन के जुड़े रामराज दुबे ने बताया कि हमारी मांगों पर वार्ता के बाद भी कोई कार्रवाई न होना दर्शाता है कि विभाग के आला अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर बिल्कुल सक्रिय नहीं है।

कर्मचारी नेता भारत सिंह यादव और वीरेन्द कुमार ने बताया कि इस सामूहिक बहिष्कार कार्यक्रम में यूपी पीडब्लूडी टेक्नीकल असिस्टेन्ट एसोसिएशन, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता/क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्टीरियल एशोसिएशन, पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टिीरियल एसोसिएशन शामिल होगा।

इस दौरान कार्यबहिष्कार के साथ मुख्यालय प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। समस्त संघ की तरफ से कहा गया कि संवर्ग की समस्याओं से सम्बन्धित पत्राचारों को विभागाध्यक्ष न कोई संज्ञान ले रहे है न ही उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इसकी वजह से कर्मचारी आंदोलन को विवश है।

दैनिक भास्कर से साभार

भूली-बिसरी ख़बरे