समाधान होने तक आंदोलन जारी : सरकार बकाया मुद्दों पर बात करे; फर्जी मुक़दमें वापस ले

0
0

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 21 नवंबर को प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में उठाए गए मुद्दों पर सरकार बातचीत करे। देशभर में पक्के मोर्चे जारी, एसकेएम की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी।

आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गए सभी फर्जी मुकदमों की वापसी आवश्यक

संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान को संज्ञान में लिया, जहां उन्होंने विरोध कर रहे किसानों से आंदोलन समाप्त कर वापस जाने की अपील की है। संयुक्त किसान मोर्चा श्री तोमर को याद दिलाता है कि कई मुद्दे अभी भी लंबित हैं और उन्हें 21 नवंबर को एसकेएम द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध किया गया है।

सरकार को इन लंबित मुद्दों पर पांच सदस्यीय समिति के साथ चर्चा करनी चाहिए जो इस उद्देश्य के लिए कल एसकेएम की बैठक में गठित की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने उम्मीद जताई है कि 7 दिसंबर से पहले केंद्र सरकार बातचीत कर बाकी सभी मुद्दों का सामाधान करेगी।

https://mehnatkash.in/2021/12/04/skms-five-member-committee-constituted-to-negotiate-with-the-government-to-resolve-the-pending-issues/

एसकेएम पत्र के आधार पर सरकार से लंबित मुद्दों पर बातचीत को तैयार

संयुक्त किसान मोर्चा 21 नवंबर को प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के आधार पर सरकार से लंबित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है तथा कल एसकेएम की बैठक में बातचीत के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने उम्मीद जाहिर की है कि 7 दिसंबर के पहले केंद्र सरकार बातचीत कर सभी बचे हुए मुद्दों पर चर्चा करेगी।

708 शहीद किसानों को मुआवजे की जिम्मेदारी के लिए केंद्र सरकार आगे आए

इस बीच, फर्जी पुलिस केस वापस लेने और शहीदों को मुआवजा देने के संबंध में हरियाणा एसकेएम की हरियाणा सरकार के साथ पहले दौर की बातचीत 3 दिसंबर को हुई है और इस मामले में कुछ प्रगति हुई है। पंजाब सरकार ने भी इस दिशा में ठोस आश्वासन दिए है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों की वापसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा सरकारों के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा का मानना है कि 708 शहीद किसानों को मुआवजे की जिम्मेदारी के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए।

https://mehnatkash.in/2021/12/03/why-does-the-modi-government-not-respond-to-the-six-point-demand-letter-of-the-united-kisan-morcha/

विभिन्न राज्यों में आंदोलन के भावी स्वरूप को लेकर बैठकें जारी

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के दौरान शुरू हुए सभी पक्के मोर्चे यथावत जारी है। वर्धा (महाराष्ट्र) में 357 दिन, सवाई माधोपुर (राजस्थान) में 321 दिन, सिवनी (मध्यप्रदेश) में 81 दिन, तथा रीवा (म.प्र.) में 337 दिन से धरना जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित राज्यों में भी धरने यथावत जारी है तथा विभिन्न राज्यों में किसान संगठनों की आंदोलन के भावी स्वरूप को लेकर बैठकें और चर्चा का दौर जारी है।

https://mehnatkash.in/2021/12/04/unions-of-maruti-suzuki-gurgaon-manesar-gave-financial-assistance-of-51000-to-the-farmers-movement/

किसान आंदोलन की जीत को लेकर रेवाड़ी सहित देशभर से किसान संगठनों द्वारा विजय जुलूस निकालने और समर्थन देने वाले नागरिक संगठनों का अभिनंदन करने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी जिसमें आंदोलन की भावी रूपरेखा तय की जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस विज्ञप्ति (374वां दिन, 5 दिसंबर 2021)

जारीकर्ता – बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव।