सूरत : ओएनजीसी के प्लांट में जबरदस्त 3 धमाके

ezgif-1-e9f1f4a11e2f

धमाकों से उठ रही हैं आग की ऊँची लपटें

गुजरात के सूरत में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्लांट में बुधवार देर रात में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए हैं। इन धमाकों ने कुछ दिनों पहले लेबनान में हुए दहलाने वाले धमाकों की याद दिला दी।

बताया जा रहा है कि तड़के लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए। धमाके इतनी तेज थे कि कई किलोमीटर दूर तक इनकी आवाजें सुनाई दीं। तड़के हुई इस घटना से इलाके के लोग दहल गए। आसमान में ऊंची-ऊंची आग की लपटें नजर आने लगीं।

कई लोग तेज धमाकों की आवाज सुनकर घरों के बाहर निकल गए। आसमान में आग की लपटें देखकर लोग डर गए। इधर सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो कई और फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सूचना पर ओनजीसी और स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। सूरत के डीएम डॉ. धवल पटेल ने बताया कि प्लांट में तीन धमाके हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ओएनजीसी के अधिकारी प्लांट में मौजूद हैं और वहां पर दबाव वाली गैस प्रणाली को कम करने का काम शुरू किया ताकि आग और न बढ़े।

आपको बता दें कि सूरत स्थित ओएनजीसी के इस प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से दौरान करीब 13 लोग झुलस गए थे।

नवभारतटाइम्स से साभार