भाजपा विधायक के शर्मनाक बोल- छात्र का शव वापस लाने में विमान ज्यादा जगह घेरेगा

0
0

नवीन की मौत के बाद एक और छात्र को गोली लगी तो एक छात्र की बीमारी से मौत हुई। जबकि भाजपा विधायक ने कहा कि जितनी जगह में शव आएगा उतनी जगह में 10-12 लोग आ जाएंगे।

एक तरफ देश के हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, मर रहे हैं, दूसरी ओर मोदी सरकार चुनाव में व्यस्त है और भाजपा नेताओं के विवादित बयान लगातार आ रहे हैं। ताजा घटना में यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का शव लाने के सवाल पर भाजपा विधायक का शर्मनाक व घटिया बयान आया है।

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद बेल्लाड का कहना है कि यूक्रेन में एक मार्च को गोलाबारी में जान गंवाने वाले नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव वापस लाने के दौरान विमान ज्यादा जगह घेरेगा और इतने स्थान का इस्तेमाल युद्ध ग्रस्त देश में फंसे 10-12 लोगों को निकालने के लिए किया जा सकता है।

हुबली धारवाड़ पश्चिम के विधायक बेल्लाड ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि जिस स्थान पर शव रखा है, वह एक युद्ध क्षेत्र है और मौजूदा परिस्थितियों में शव वापस भारत लाना मुश्किल है।

भाजपा विधायक ने क्या कहा

दरअसल मामले पर कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक अरविंद बेल्लाड ने कहा कि, “विमान में एक ताबूत के बजाय, लगभग आठ से 10 लोगों को आराम से बैठाया जा सकता है।”

दरअसल वह इस अनिश्चितता पर सवालों का जवाब दे रहे थे कि, क्या नवीन के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर हावेरी में कब वापस लाया जाएगा?

इस बाबत बेल्लाड ने वहां मौजूद संवाददाताओं से कहा, “हमारी सरकार नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इसके बारे में जानता है, प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो ही शव को वापस लाया जाएगा।”

वे इतने पर ही नहीं रुके और कहा कि, “जब वहां से जीवित लोगों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण है, तब मृतक को वापस लाना तो और भी कठिन हो जाता है क्योंकि एक लाश फ्लाइट में अधिक जगह घेरेगी। उसकी जगह तो आराम से 10 से 12 लोगों को फ्लाइट में समायोजित किया जा सकता है।”

अपने बेतुका बयान में कहा, ‘यह एक युद्ध क्षेत्र है। आप सभी चैनलों के माध्यम से जमीनी हालात को टेलीविजन पर देख रहे हैं। पार्थिव शरीर को उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद लाया जाएगा।’

https://mehnatkash.in/2022/03/01/indian-student-killed-in-russian-army-shelling-thousands-of-indians-still-stuck-in-kharkiv/

ज्ञात हो कि कर्नाटक राज्य के हावेरी जिले के चालगेरी के रहने वाले 22 वर्षीय नवीन खारकीव में अन्य लोगों के साथ एक बंकर में थे। वह एक मार्च को खाने-पीने का सामान लेने और मुद्रा बदलवाने के लिए बंकर से बाहर निकले थे और गोलाबारी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी।

उनका पार्थिव शरीर खारकीव के शवगृह में रखा है। उनके माता-पिता ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि अंतिम संस्कार के लिए उनके बेटे की पार्थिव देह स्वदेश वापस लाई जाए।

एक और छात्र को लगी गोली

भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर एक और भारतीय छात्र पर गोली से हमला कर दिया गया है। जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘कीव के एक छात्र को गोली लगने की सूचना मिली है और उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

पंजाब के छात्र की मौत

पंजाब के बरनाला जिले के 22 वर्षीय छात्र चंदन जिंदल की बुधवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन में मौत हो गई। मस्तिष्क में खून के प्रवाह में बाधा की बीमारी के लिए करीब एक महीने से उसका उपचार चल रहा था। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चंदन को यूक्रेन के विनित्सिया आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चंदन विनित्सिया नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विनित्सिया में पढ़ाई कर रहे थे। छात्र के परिवार ने सरकार से उसके पार्थिव शरीर को वापस लाने का अनुरोध किया है।

बता दें छात्र वर्तमान में युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से भाग रहे हैं और अपनी सुरक्षित भारत वापसी के लिए पोलैंड की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।