वेतन की माँग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, मंगलवार से कामछोड़ हड़ताल का ऐलान

0
0

सफाई कर्मचारी यूनियन ऊधमपुर ने वेतन भुगतान की माँग के साथ सातवें वेतन आयोग का बकाया जल्द जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

ऊधमपुर : ऊधमपुर शहर में एक बार फिर से सफाई व्यवस्था पर संकट के बादल छाते नजर आ रहे हैं। वेतन और सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि का भुगतान सोमवार तक न होने पर सफाई कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार से कामछोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसकी सूचना नगर परिषद अध्यक्ष और सीईओ को बीते मंगलवार को यूनियन की ओर से दी जा चुकी है।

अखिल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डेविड के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी यूनियन ऊधमपुर ने वेतन के साथ सातवें वेतन आयोग का बकाया जल्द जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब भी सफाई कर्मचारियों के वेतन की बारी आती है, अकाउंट सेक्शन की ओर से हमेशा ही देरी की जाती है। नौ तारीख हो गई है, सफाई कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। अकांउट्स अधिकारी एक माह की छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले अकाउंट अधिकारी की शक्तियां सीईओ के पास होती थीं, उसी तरह से अब भी दी जाएं, जिससे की सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल सके। बिना वेतन के इस महंगाई के दौर में गुजारा करना कितना मुश्किल होता है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

डेविड ने कहा कि अभी तक ऊधमपुर के सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया भी नहीं दिया गया है। ढाई साल पहले भी हड़ताल हुई थी, तो यह पैसा जीपीएफ खाते में चला गया था, जो आज तक नहीं मिला है। सफाई कर्मचारियों के साथ हमेशा ही भेदभाव किया जाता है। अन्य स्टाफ अपना वेतन निकलवा चुका है, मगर सफाई कर्मचारियों का बकाया जारी करने में न जाने क्या परेशानी है। इसलिए इस बार ऊधमपुर के सफाई कर्मचारियों ने भी अपना हक पाने के लिए आंदोलन का रास्ता फिर से अपनाने का मन बना लिया है। नवरात्र का पर्व जारी है और सफाई कर्मचारी इसमें हड़ताल नहीं करना चाहते, मगर उनके सामने इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नगर परिषद के सीईओ और अध्यक्ष को नोटिस देकर अपनी मांगों और कामछोड़ हड़ताल से अवगत करवा एक सप्ताह में मामला सुलझाने की अपील की है।

लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नगर परिषद को एक सप्ताह का समय दिया गया है, ताकि सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर नगर परिषद इस कामछोड़ हड़ताल को टाल सके। उन्होंने कहा कि सोमवार तक यदि उनका वेतन और सातवें वेतन आयोग का बकाया उनके खातों में नहीं आया तो मंगलवार मंगलवार से ऊधमपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। यह हड़ताल मांग न माने जाने तक जारी रहेगी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष से बात हो गई है, उन्होंने भी इस आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी का समर्थन दिया है। जरूरत बड़ी तो ऊधमपुर के समर्थन प्रदेश में सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

जागरण से साभार