आरएसएस के कार्यकर्ता, स्वदेशी और राष्ट्रवाद की दुहाई और बेटे बेटियां विदेशों में

0
0

विदेशों में पढ रहे हैं बीजेपी के टाॅप नेताओं के बेटे बेटियां

राष्ट्रवाद, देश और धर्म के नाम पर बांटने वाली पार्टी बीजेपी के नेताओं के बेटे बेटियां विदेशों में पढ़ रहे हैं। यह वो नेता हैं ,जो मुंह से देश की दुहाई देते हैं, जबकि अपनों को विदेश भेज देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में तमाम ऐसे मंत्री हैं जिनके लिए यह कहा जा सकता है कि भारतीय शिक्षण संस्थानों के मुकाबले उन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों पर ज्यादा भरोसा जताया है।

इस दावे को बल इस बात से भी मिलता है कि ऐसे मंत्रियों ने अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने विदेश भेज दिया था या फिर भेज दिया है। 56 मंत्रियों वाले मोदी कैबिनेट के 12 मंत्रियों का नाम इस फेहरिस्त में शामिल है। बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने वालों में रेल मंत्री पीयूष गोयल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक का नाम शामिल है।

रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की बेटी राधिका हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं, तो वहीं बेटे ध्रुव ने वहीं से बीए किया है। ध्रुव अब विदेश से ही MBA कर रहे हैं।  सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बेटे अपूर्व ने बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से MBA किया है।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वंगमई ने नॉर्थवेस्टन यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर्स डिग्री ली है।  विदेश मंत्री एस जशंकर के बेटे ध्रुव ने अमेरिका की जॉ़र्ज टाउन यूनिवर्सिटी से एमए किया है वहीं बेटी मेधा डेनिसन यूनिवर्सिटी से बीए कर रही हैं।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर ने कॉरनेल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री ली है। स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन के छोटे बेटे सचिन ने ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी से फायनैंस और अकाउंटेंसी में कोर्स किया है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल की बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएट हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की बेटी तिलोतमा ने यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से ग्रैजुएशन किया है। उसके बाद वह एलएलएम करने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन चली गईं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की बेटी सुहासिनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लीडरशिप में एडवांस डिप्लोमा कोर्स किया है। सुहासिनी पेशे से शूटर हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह ने भी ऑक्सफोर्ड से आर्थिक विकास में सर्टिफिकेट कोर्स किया है। संचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे के बेटे नकुल ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।