जालंधर प्लाई फ़ैक्ट्री में भीषण आग से छत गिरी

9af81789-c0a4-4efd-8a00-d69a241b06be_1607578209

इत्तेफाक से उस वक़्त मज़दूर मौजूद नहीं थे

गदईपुर में चल रही एक प्लाई फैक्ट्री में वीरवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन शुरूआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गदईपुर की पंजाब प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में आग लगने के बारे में सुबह 6 बजे पता चला। अंदर प्लाई होने की वजह से आग तेजी से फैक्ट्री में फैल गई।

फैक्ट्री से आग की लपटें निकलते देख फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के ऊपर टीन से बनी छत भी नीचे गिर पड़ी। हालांकि दीवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 25 गाड़ियां लगी।

सुबह का समय होने की वजह से फैक्ट्री के भीतर कोई मजदूर नहीं था, इस वजह से किसी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव रहा। पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ मिलकर आगजनी के कारण की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर से साभार