पालघर मॉब लिंचिंग पर रवीश कुमार का पोस्ट वायरल

ravish-kumar-620x400

‘ये आईटी सेल वाले मुझे गाली क्यों देने लगते हैं?’

रवीश कुमार ने ये भी लिखा कि, ‘रविवार की शाम अचानक सांप्रदायिकों का समूह मुझे गाली देने लगा। तब तक मुझे इस घटना के बारे में जानकारी भी नहीं थी।’‘ये आईटी सेल वाले मुझे गाली क्यों देने लगते हैं?’, पालघर मॉब लिंचिंग पर रवीश कुमार का पोस्ट वायरल |महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़े के दो साधुओं की मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए 110 लोगों में 9 नाबालिग हैं।

सभी आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है, वहीं नाबालिगों को शेल्टर होम भेजा गया है। राजनीतिक महकमे के साथ ही सोशल मीडिया में भी इस मामले में काफी बहस चल रही है। कुछ लोग इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देनें की कोशिश कर रहे ैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि अखलाक और जुनैद की लिंचिंग पर सवाल उठाने वाले वाले आज साधुओं की हत्या पर क्यों चुप है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को भी लोगों ने खूब ट्रोल किया।

रवीश ने उन्हें ट्रोल करने वालों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘अगर कहीं घटना हई है तो उसे लेकर मुझे गाली क्यों देने आते हैं? क्या मैं प्रधानंत्री या मुख्यमंत्री हूं? वैसे घटना नहीं भी होती है तो भी आई टी सेल की फैक्ट्री मुझे गाली दे रही होती है। यह भी एक किस्म का लिंच मॉब है। मैं तो बहुत सी चीज़ों पर नहीं लिखता हूं। जब सही बात लिख देता हूं तब भी यह गाली देने आते हैं। इनकी फैक्ट्री मेरे नाम से चलती है। इन्हें हर वक्त सांप्रदायिकता की तलाश होती है ताकि अपनी सरकार के झूठ पर पर्दा डाल सकें।’

रवीश कुमार अपने फेसबुक पोस्ट में ये भी लिखा कि, ‘रविवार की शाम अचानक सांप्रदायिकों का समूह मुझे गाली देने लगा। तब तक मुझे इस घटना के बारे में जानकारी भी नहीं थी। अनाप शनाप गालियां देने लगा कि मैं चुप क्यों हं। अखलाक का ज़िक्र करने लगा। पहले ये खुद नहीं बताते कि अखलाक की हत्या की निंदा की थी या नहीं लेकिन इनके मन में गुस्सा है कि मैंने निंदा कर कोई अपराध कर दिया। मैंने तो सुबोध कुमार सिंह की हत्या की भी निंदा की थी। ये आई टी सेल वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के इंसाफ के लिए अभियान क्यों नहीं चलाते हैं?रवीश कुमार का ये फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। ज्यादातर यूजर्स रवीश कुमार की बातों से सहमति जता रहे हैं।

जनसत्ता से साभार