रामनगर: जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु व्यवस्था की माँग; उपनिदेशक कार्बेट ने दिया आश्वासन

Ramnagar_hinsakpashu_Gyapan

जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग लगाने, बंद व खराब सोलर स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाने व अंधेरे स्थानों व रास्तों पर नई स्ट्रीट लाईट लगवाने की मोर्चा द्वारा माँग।

रामनगर, नैनीताल। ग्राम बासीटीला में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग लगाए जाने, बंद व खराब सोलर स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाए जाने व अंधेरे स्थानों व रास्तों पर नई स्ट्रीट लाईट लगवाए जाने आदि मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांत नायक से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र दिया तथा तत्काल सुरक्षा व्यवस्था न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

मांग पत्र में कहा गया है कि ग्राम बासीटीला में जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है। टाइगर, गुलदार व हाथी इत्यादि हिंसक जानवर दिन-रात ग्रामीणों के खेतों व घरों में आ रहे हैं। जिस कारण  उनका खेती करना व बच्चों का स्कूल आना-जाना भी दूभर होता जा रहा है। सायं 6 बजे ही गामीण अपने घरों में कैद हो जाने के लिए मजबूर हैं।

पिछले माह 17 अप्रैल को टाइगर ने गांव में घुसकर किसान प्रमोद तिवारी को मार भी दिया था। अभी भी जंगली जानवरों से जान-माल के नुकसान का खतरा लगातार बना हुया है।

उपनिदेशक दिगांत नायक ने तत्काल गांव में कैमरा ट्रेप लगाकर गांव में आ रहे गुल्दार को पकड़े जाने व जिन जंगलों के रास्तों से जंगली जानवर गांव में घुस रहे हैं, उन पर सोलर फेंसिंग लगवाने का आश्वासन दिया। निदेशक ने कहा कि सभी खराब स्ट्रीट लाईटें ईको डेबलपमेंट कमेटी के माध्यम से ठीक करवाई जाएंगी तथा अंधेरे रास्तों में नई स्ट्रीट लाईटें लगाने के लिए शासन को बजट आबंटन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इस दौरान माया नेगी, पूजा देवी, दलजीत कौर, माया नेगी, जसबिंदर कौर,तीरथ सिंह,जसवीर सिंह, महिला एकता मंच की ललिता रावत, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केन्द्र के रोहित रुहेला, संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती, सह संयाजक महेश जोशी, तुलसी जोशी व समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।