घटना भीलवाड़ा के हलेड़ स्थित ऑप्टिम आउटवियर नामक कपड़ा फैक्ट्री की है। खबर मिलने पर पूरा गांव फैक्ट्री के बाहर जमा हो गया और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
Bhilwara: सदर थाना इलाके में हलेड़ गांव के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में हुए हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. यह हादसा लिफ्ट से होना बताया जा रहा है. वहीं दूसरी और हादसे की खबर से हलेड़ के ग्रामीणों में आक्रोश फेल गया. अक्रोशित भिड़ ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन से मुआवजे के रुप में 20 लाख रुपये की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो शहर की सभी फैक्ट्रियां बंद करवाई जायेगी.
पूर्व सरपंच बालुलाल आचार्य ने बताया कि हलेड़ में स्थित ऑप्टिम आउटवियर प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़े की एक फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में एक किशोर, अनुज की लिफ्ट के नीचे दबकर मौत हो गई. मालिक को भी फैक्ट्री बुलवा लिया गया, लेकिन किसी ने अनुज की मौत की सूचना परिवार वालों को नहीं दी. धीरे-धीरे जब खबर गांव वालों को मिले तो पूरा गांव फैक्ट्री के बाहर जमा हो गया. ग्रामीण फेक्ट्री प्रबंधन से किशोर की मौत को लेकर 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
हंगामे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की. आचार्य ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं होती है, तो इसके साथ ही हलेड़ शहर की सभी फैक्ट्रियां बंद करवाई जायेगी. इस दौरान पूर्व सरपंच आचार्य, सुरेश व्यास, भगवतीलाल जाट, चंद्रप्रकाश सैन, अंबालाल जाट, मुकेश वर्मा, देबीसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री पर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे.
इस फैक्ट्री के दो हिस्सों है. जिस हिस्से में घटना हुई, उसे पुलिस ने बंद करवा दिया. ग्रामीणों को आक्रोश को देखते हुए सीओ सदर रामचंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास शुरू किए. चौधरी का कहना था कि मृतक किशोर फेक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक का छोटा भाई था. हादसा केसे और किसकी लापरवाही से हुआ इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल अक्रोशित ग्रामीणों में समझाइश करते हुए मामला शांत करवा कर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया.