बिजली बिलों में भारी लूट से जनता में आक्रोश
22 दिसम्बर को हनुमानगढ़ से बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गोगामेड़ी पहुंच कर करेंगे वार्ता।
राजस्थान: आज हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी में बिजली बिलों में जारी मनमानी लूट के खिलाफ गोगामेडी सहायक अभियंता कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में आम मजदूर किसानों ने घेराव किया और बिजली बिलों में स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क, फ्यूल सरचार्ज तथा अन्य रूप में हो रही मनमानी वसूली का विरोध किया।

बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले डेढ़ साल से चल रहे आंदोलन के तहत 17 दिसंबर को गोगामेडी, भरवाना, खचवाना, मुनसरी बीड़ भादरा, रामगढ़,बरवाली नेठराना वह कई अन्य गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने इस मनमानी लूट की खिलाफत करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय को ताला लगाकर अधिकारियों घेराबंदी की।

संघर्ष समिति ने मांग की कि स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क के नाम पर हो रही वसूली को तुरंत रोका जाए, घटिया और तेज चलने वाले मीटर तुरंत बदले जाएं, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए, बिजली अधिनियम 2020 को खारिज किया जाए व बिजली विभाग का निजीकरण बंद किया जाए।

संघर्ष समिति ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया
संघर्ष समिति ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का एक सुर में समर्थन किया व राजस्थान सरकार को चेतावनी दी अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पूरे राजस्थान में बिजली के मुद्दे को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।