राजस्थान: आबूरोड़ स्थित मॉडर्न इंसुलेटर फैक्ट्री में मशीन में फसकर मज़दूर की दर्दनाक मौत

insuletar_faictory_hadasa

फैक्ट्री के स्लिप हाउस में कार्य के दौरान मशीन में युवक का पैर फंस गया जिससे इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

राजस्थान के आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र के तलहटी निकट स्थित मॉडर्न इंसुलेटर लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण दर्दनाक हादसे में काम कर रहे मजदूर की मशीन के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना फैक्ट्री में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुई। मजदूर की तरफ तड़प कर जान चली गई उसके चिल्लाने पर भी कोई बचाने वाला मौके पर नहीं पहुंचा।

मृतक श्रमिक उपलागढ़ के निचलीफली निवासी मुकेश गरासिया बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के स्लिप हाउस में कार्य करते समय दर्दनाक हादसा हुआ है। कार्य के दौरान मशीन में युवक का पैर फंस गया जिससे इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मर्करी में रखवा दिया है। मृतक श्रमिक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।

उल्लेखनीय है कि इंसुलेटर बनाने वाली यह फैक्ट्री काफी बड़ी है। ऐसे में फैक्ट्री में श्रमिक की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

भूली-बिसरी ख़बरे