रेलवे प्रशासन के उदासीन रवैये तथा निजीकरण, निगमीकरण की नीति व पुरानी पेंशन स्कीम सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध हुआ। अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रदर्शन किया गया।
रेलवे में निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों में आक्रोश है। शनिवार शाम नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रदर्शन किया।
पूर्व सहायक मण्डल सचिव माधवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रेल प्रशासन के उदासीन रवैये व निजीकरण, निगमीकरण की नीति व पुरानी पेंशन स्कीम सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मण्डल स्तरीय समस्याओं व स्थानीय समस्याओं को लेकर भी कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। इस दौरान रेल कर्मियों ने कहा कि रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन दौरान इंजि. ब्रांच अध्यक्ष धर्मसिंह बैंसला,कोषाध्यक्ष संजय भटनागर, सिगनल व लोको ब्रांच अध्यक्ष अनिल विजय,देशराज सिंह, उमेश शर्मा,मोहर सिंह,सिगनल लोको शाखा सहायक सचिव लोकेश जांगिड़, महेंद्र मेहरा , महावीर,बलवीर,मोहरसिंह,सुरेश, कँवरसिह, दिनेश,दीपक,दयाराम,किशन लाल,ओमप्रकाश वर्मा, हरिसिंह, सुरेश, कैलास, जौहरीलाल, राजेश गुर्जर ,कमल महाना,रामावतार, गोपाल,अशोक, नरेन्द्र,हरदयाल मीना, मुकेश, एस डी शर्मा, मनीष गुर्जर, ब्रजमोहन, कमलसिंह, जगदीश, मुकेश, अशोक शर्मा, सुनील सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
दैनिक भास्कर से साभार