निजीकरण व नई पेंशन स्कीम के विरोध में सड़क पर उतरे रेलकर्मी

नई पेंशन स्कीम शेयर बाजार से लिंक होने के कारण धोखा है, अत: इसे तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने की माँग बुलंद हुई।
निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मान्यता प्राप्त संगठनों के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने सोमवार को प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। नरमू के पदाधिकारियों ने महामंत्री केएल गुप्त के नेतृत्व में विद्युत आउटडोर मुख्यालय से जुलूस निकाला जिसमें आगे चलकरर नारेबाजी करते हुए कर्मचारी शामिल हुए। जुलूस रेलवे स्टेशन होते हुए पुराने माल गोदाम के पास पहुंची। जहां सभा करते हुए निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया गया।
महामंत्री केएल गुप्त ने कहा न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को यह पता ही नहीं है कि उन्हें पेंशन कितना मिलेगा। शेयर बाजार से लिंक होने के कारण अनिश्चितता बनी रहेगी। अत: इसे तत्काल बंद करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाय। इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री ओंकार सिंह, नवीन मिश्रा, मुन्नी लाल गुप्ता, एसपी सिंह, अतुल सिंह, विनय श्रीवास्तव, हरीश यादव, संजय मालवीय, दान बहादुर यादव, दिलीप धर दुबे, प्रवीण चौधरी, हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्तान से साभार