पंजाब: पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट द्वारा राज्य स्तरीय कन्वेंशन व वादा याद दिलाओ मार्च

0
0

मौजूदा वित्त मंत्री ने एनपीएस मुलाजिमों के धरने में आप की सरकार बनने पर पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का एलान किया था परंतु अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया।

पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट की ओर से मनसा देवी मंदिर में राज्य स्तरीय कन्वेंशन की गई। इसके बाद फ्रंट सदस्यों की ओर से वित्त मंत्री हरपाल चीमा की रिहायश की तरफ वादा याद दिलाओ मार्च निकाला गया। इसमें पंजाब भर से पहुंचे एनपीएस मुलाजिमों ने हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से 22 जुलाई को वित्त मंत्री के साथ पैनल बैठक का समय मिलने पर फ्रंट ने अपना मार्च वित्त मंत्री निवास से पहले ही सिटी पार्क के पास समाप्त कर दिया।

इस मौके पर फ्रंट के राज्य कनवीनर अतिंदरपाल घग्गा, जोन कनवीनर गुरबिंदर खैरा, जसवीर भम्मा, जसविंदर ओजला, सतपाल समानवी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पंजाब के मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने एनपीएस मुलाजिमों के धरने में जाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का एलान किया था परंतु आज आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के चार माह बाद भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया है।

सरकार द्वारा विधानसभा सेशन में इस पर चर्चा करने से भी किनारा कर लेना निंदनीय है। इस मौके पर रमनदीप बरनाला, हरिंदरजीत सिंह, सुखजिंदर गुरदासपुर, लखविंदर मानसा, मनोज संगरूर, जगजीत जटाना ने कहा कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जा चुकी है परंतु पंजाब सरकार इस मसले में टालमटोल की नीति अपना रही है।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि अपने चुनाव वादे अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। इस मौके पर जसकरण गहिरी, जर्मनजीत सिंह, विक्रम देव सिंह, गुरचरण सिंह, गुरप्रीत, राजीव बरनाला, अशवनी अवस्थी, इंदरसुखदीप सिंह, सुखविंदर गिर, रघवीर सिंह, गुरमीत सुखपुर, महिंदर कोडियावाली, बेअंत फूलेवाल, गुरमुख लोकप्रेमी आदि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर से साभार