निजीकरण की दौड़: 99 साल की लीज पर जयपुर सहित 18 रेलवे स्टेशन देने की तैयारी

0
0

जयपुर, उदयपुर और अजमेर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अन्य स्टेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन स्टेशनों का रखरखाव आदि पीपीपी मोड के तहत होगा।

जयपुर। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब उत्तर पश्चिम रेलवे के 18 रेलवे स्टेशन पीपीपी मोड पर दिए जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में 9 स्टेशन को मेंटेनेंस व अन्य कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए निजी क्षेत्र को लीज पर दिया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में नौ अन्य स्टेशन को दिया जाना तय किया गया है। प्रदेश के जयपुर के गांधीनगर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली-मारवाड़, श्रीगंगानगर और जोधपुर, जैसलमेर रेलवे स्टेशन को पीपीपी मोड पर रखरखाव की जिम्मेदारी के लिए निजी क्षेत्र को देने की तैयारी की जा रही है।

इनके प्रस्तावों पर रेलवे बोर्ड की मीटिंग में चर्चा के बाद जयपुर, उदयपुर और अजमेर के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। वहीं अन्य स्टेशन की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इन रेलवे स्टेशनों का रखरखाव व अन्य कार्य पीपीपी मोड के तहत दिया जाएगा। मुख्य रूप से इन स्टेशन को 99 साल की लीज पर देने की कवायद की जा रही है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी होने की संभावना है।

इंडियन रेलवे डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माध्यम से टेंडर जारी कर कं पनी का चयन किया जाएगा। निजी कंपनी को स्टेशन को डेवलपमेंट करके मेंटेनेंस का काम सौंपा जाएगा। इसमें रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई के साथ कवर्ड वेटिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, होटल व रेस्टोरेंट खोलने की सुविधा के साथ ही पेंटिंग्स, और पार्किं ग भी कं पनी को दिया जाएगा।

रेलवे की ओर से इससे पहले राजस्थान में जयपुर, अजमेर और उदयपुर के रेलवे स्टेशन को पीपीपी मोड पर सौंपा जा रहा है। कंपनी को रेलवे स्टेशन की दीवारों पर सजावट व सफाई, कैंटीन संचालन, वेटिंग रूम के काम के अलावा स्टेशन की अन्य व्यवस्था सौंपी जाएंगी। इसमें जयपुर के गांधीनगर स्टेशन की टेंडर फाइनल भी कर दिया गया है।

ऑपरेशन और सिक्योरिटी का काम रेलवे प्रशासन के पास ही रहेगा। यात्रियों के आवागमन और ट्रेन संचालन की व्यवस्था रेलवे के पास ही रहेगी। रेलवे की रिडवलपमेंट स्कीम के तहत मेंटेनेंस के तहत निजी कंपनी को रेस्टोरेंट, होटल व अन्य कॉमर्शियल एक्टिविटी के संचालन का मौका मिलेगा। इससे होने वाली आय निजी कंपनी को मिलेगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से स्टेशन रिडेवलपमेंट स्कीम के तहत नौ रेलवे स्टेशनों को कंस्टेट्रक्शन एंड मेंटेनेंस के लिए पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय किया गया है। इनके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर अपग्रेडेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।