बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद का आह्वान
मुजफ्फरपुर, जासं। निजीकरण के विरोध में स्थानीय कार्यालय के विद्युतकर्मियों ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस संबंध में बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन के महासचिव अमरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने रामदयालु स्थित सर्किल विद्युत कार्यालय के सभागार में जिले के विद्युतकर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान विद्युतकर्मियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बात हुई और कर्मियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर अध्यक्ष-सह-प्रबंधक के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार को सौंपने की जानकारी दी गई। इसअवसर पर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह प्रमंडल के अंचल सचिव राजेश कुमार ने रामदयालु आवासीय बिजली कॉलोनी में अस्पताल निर्माण की मांग की।
महासचिव मिश्रा ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक से बात कर इस दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। यूनियन ने राज्य सरकार के वादे की याद दिलाते हुए निजीकरण को खारिज करने तथा स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक दबाव में है, इस कारण निजीकरण का खतरा स्पष्ट रूप से सामने दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर मानवबल, मीटर रीडर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, एजक्युटिव असिस्टेंट आदि के सेवा में समायोजन एवं कंटीजेंटस लेबर को नियमित करने की मांग की गई। महिला कॢमयों के लिए मेटरनिटी बेनीफिट एक्ट को पूरी तरह से लागू करने, स्नातक योग्यताधारी कनीय विद्युत अभियंता के पद को सहायक अभियंता में पद में परिवर्तित करने सहित अन्य कई मांगें सरकार से की।
बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन के महासचिव ने रामदयालु स्थित सर्किल विद्युत कार्यालय के सभागार में जिले के विद्युतकर्मियों के साथ की बैठक।
यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह प्रमंडल के अंचल सचिव राजेश कुमार ने रामदयालु आवासीय बिजली कॉलोनी में अस्पताल निर्माण की मांग की।
महासचिव नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक से की बात।
यूनियन ने राज्य सरकार के वादे की याद दिलाते हुए निजीकरण को खारिज करने की अपील की।
जागरण से साभार