पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन रथ यात्रा जारी; 10 अगस्त को दिल्ली में होगी पेंशन अधिकार महारैली

0
0

रथ यात्रा 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान पहुंचेगी। रेलवे, शिक्षक संगठन, सिंचाई, वाणिज्यकर, आयकर, कोषागार, कलक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल।

बदायूं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला जा रहा पेंशन रथ बदायूं पहुंचा। जिसका लोक निर्माण विभाग में जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही वहां पर लोगों को पुरानी पेंशन के फायदे बताए गए।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्रीय व राज्य कर्मचारी और शिक्षकों की ओर से संयुक्त रूप से आंदोलन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पेंशन रथ यात्रा शाहजहांपुर से दातागंज के रास्ते होते हुए बदायूं पहुंची। पेंशन रथ का नेतृत्व राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्री शिववरन सिंह कर रहे थे।

पेंशन रथ में रेलवे, शिक्षक संगठन, सिंचाई संघ, वाणिज्यकर, आयकर, कोषागार, कलक्ट्रेट व अन्य विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रथ यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे पीडब्ल्यूडी में स्थित संघ भवन में पहुंची। वहां पर पेंशन रथ के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसके बाद पेंशन रथ यात्रा बिसौली, इस्लामनगर होते हुए संभल को चली गई। इस मौके पर नृपेंद्र सिंह, एनडी द्विवेदी, सरोज कुमारी, पारस चंद प्रवीन, विजय सिंह, नरेशपाल, गौरव यादव आदि मौजूद रहे।

वजीरगंज। पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर संयुक्त मंच उप्र की ओर से संचालित पेंशन रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए झंडे बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किया।

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच उप्र द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश में पेंशन रथ यात्रा निकाला जा रहा है। रथ यात्रा 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां पर पेंशन अधिकार महारैली का आयोजन किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री शिव वरन सिंह यादव व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों में हरिओम शर्मा, सतीश पाल सिंह चौहान, कमल कुमार शर्मा, गुरुदेव शर्मा, मोहित कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।

अमर उजाला से साभार