मजदूरी भुगतान ना होने से मजदूरों में आक्रोश
पंतनगर (उत्तराखंड)। पंतनगर कृषि एवम प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के आदर्श पुष्प विज्ञान केन्द्र के मज़दूरों ने मई माह का बकाया वेतन और काम बंदी के खिलाफ मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया और वित्त नियंत्रक विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात की।
मालूम हो कि विश्वविद्यालय में पिछले 15-20 वर्षों से लगातार कार्यरत ठेका मज़दूरों को श्रम कानूनों द्वारा देय मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। आदर्श पुष्प विज्ञान केन्द्र के ठेका मज़दूरों को अभी तक भी मई माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जून माह का वेतन और देय हो गया है। जबकि नियमानुसार मजदूरों को हर महीने की 07 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना चाहिए।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हर महीने की 07 एवं 10 तारीख तक वेतन भुगतान करने को आदेश जारी हैं। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कभी इन आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ठेका मजदूरों को वेतन भुगतान करने को लेकर 06 जुलाई को ठेका मजदूर कल्याण समिति द्वारा श्रम कल्याण अधिकारी को पत्र देकर ठेका मजदूरों को तुरंत वेतन भुगतान और अप्रैल 2020 से अक्तूबर 2020 तक के बढ़े मजदूरी का एरियर भुगतान कराने की मांग की गई थी।
इस कार्यवाही में विश्वविद्यालय की अन्य इकाइयों के मजदूरों का वेतन भुगतान कर दिया गया है परंतु पुष्प विज्ञान केन्द्र के ठेका मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
मई माह के वेतन भुगतान करने को लेकर ठेका मजदूरों ने आवाज उठाई तों डायरेक्टर द्वारा बजट में पैसा ना होने की बात बताई गई और 14 जुलाई 2021 से काम पर न आने की बात कही है। इसको लेकर 13 जुलाई की सुबह ठेका मजदूर कार्यस्थल पर धरना पर बैठ गए। 17 ठेका मजदूर वेतन भुगतान और कार्यबहाली की मांग पर अड़े रहे।
मजदूरों ने वित्त नियंत्रक विश्वविद्यालय से मुलाकात की और तुरंत वेतन भुगतान करने की मांग की। बहरहाल शाम 5 बजे ठेका मजदूरों के संघर्ष से घबराकर डायरेक्टर द्वारा शीघ्र वेतन भुगतान और 14 जुलाई को सुबह काम पर बुलाया। ठेका मजदूरों का कहना है कि यदि काम पर नहीं रखा गया तो काम पर रखें जाने तक आंदोलन किया जाएगा।
फ्लोरीकल्चर के ठेका मजदूरों का संघर्ष जिंदाबाद।