पंतनगर: टाटा मोटर्स श्रमिक संघ का चुनाव सम्पन्न; आशीष कोठारी अध्यक्ष हेमराज मंत्री बने

0
0

3 वर्षीय चुनाव में सभी पदों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। चुनाव समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण माहौल में, पारदर्शिता के साथ प्लांट के भीतर चुनाव सम्पन्न कराया।

पंतनगर (उत्तराखंड)। टाटा मोटर्स लिमिटेड श्रमिक संघ सिड़कुल, पंतनगर का 3 वर्षीय चुनाव 5 मई को संपन्न हो गया। इस चुनाव में सभी 8 प्रत्याशियों के बीच काफी कांटे की टक्कर रही। स्थिति यह थी कि उपाध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत मिलने के कारण अंत में पर्ची निकालकर उपाध्यक्ष घोषित किया गया।

इस बार चुनाव में जहाँ अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी थे वहीं उपाध्यक्ष के लिए 5, मंत्री के लिए 3, संयुक्त मंत्री पर 4, कार्यालय मंत्री पर 4, प्रचार मंत्री पर 3, संगठन मंत्री के लिए 6 और कोषाध्यक्ष पर 3 प्रत्याशी खड़े थे।

पंतनगर प्लांट के भीतर विधिवत रूप से संपन्न चुनाव के बाद हुई मतगणना से आशीष कोठारी अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष, हेमराज मंत्री, धीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, आशीष पुनिया संयुक्त मंत्री, मनोज सिंह नेगी संगठन मंत्री, संदीप कुमार कार्यालय मंत्री व मुकेश वर्मा प्रचार मंत्री चुने गए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष कोठारी जहाँ पूर्व में यूनियन के मंत्री रह चुके हैं, वहीं हेमाराज दोबारा मंत्री चुने गए हैं।

चुनाव समिति के सदस्यों कमल बिष्ट, विनोद घिल्डियाल, अशोक त्रिवेदी, लक्ष्मण गढ़िया, पंकज बमेठा, ज्ञानेश्वर मिश्रा, गोविंद सिंह बिष्ट व अंकुश ने शांतिपूर्ण माहौल में, काफी मेहनत और पारदर्शिता के साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

“बगैर किसी भेदभाव के सभी श्रमिकों के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता”

यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष कोठारी ने कहा कि मैंने हमेशा प्रयास किंया है कि सबको साथ लेकर चल सकूँ और आगे भी कारखाने को पूरी तरह से क्षेत्रवाद और जातिवाद जैसी गन्दगी से दूर रखने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शिता के साथ यूनियन को मजबूत बनाना, बगैर किसी भेदभाव के सभी श्रमिकों के हित में कार्य करना व समाधान के लिए सक्रिय प्रयास करना, सबके बेहतर भविष्य के लिए पूरी क्षमता से योगदान करना है।

नवनिर्वाचित पूरी टीम को मज़दूर सहयोग केंद्र ने शुभकामनाएं देते हुए पदाधिकारियों से श्रमिक हित में कार्य करने की अपेक्षा जताई है।