निजीकरण का विरोध जारी, बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

10_03_2021-bankpra_21448215

एक माह से जारी विरोध, 15-16 मार्च बैंकों की देशव्यापी हड़ताल

गोरखपुर, जेएनएन। बैंकों के निजीकरण करने के सरकार के फैसले के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंककर्मियों ने बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक जुबिली शाखा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने आगामी पंद्रह व सोलह मार्च को प्रस्तावित हड़ताल की बात दोहराई।बैंकों के निजीकरण के विरोध में पूरे देश में गत एक माह से यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर विरोध कार्यक्रम चल रहा है।

इसी क्रम में पीएनबी जुबिली रोड शाखा पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लाभ में चल रहे हैं, फिर इनका निजीकरण क्यों किया जा रहा है। यदि प्राइवेट बैंक मजबूत होते तो वो डूबते नहीं। प्राइवेट कारपोरेट घराने सबसे बड़े डिफाल्टर हैं तो फिर सरकार उनके हाथ में ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को क्यों दे रही है। अभी कुछ दिन पहले पीएमसी बैंक, यस बैंक तथा लक्ष्मी विलास बैंक आदि कई निजी बैंकों से ग्राहकों को उनका ही पैसा निकालने के लिए रोका गया तथा सरकार द्वारा एलआइसी व स्टेट बैंक समेत कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पैसा लगाकर बचाया गया। इसके बावजूद सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है।

कर्मियों ने बैंकों का निजीकरण बंद करने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने तथा बैड लोन की रिकवरी करने की मांग की। सभा को ओपी त्रिपाठी, यूपीएन ङ्क्षसह, रङ्क्षवद्र मणि त्रिपाठी, आशुतोष ङ्क्षसह, हरिनारायण मिश्रा, बृज कुमार आर्या, राजेश ङ्क्षसह तथा बृजेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।

शहर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चतुर्वेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। प्रेमलता चतुर्वेदी ने कहा कि बिछिया की जर्जर सड़कों की मरम्मत, चारुचंद्र पुरी एवं शाहपुर स्थित पार्कों का सुंदरीकरण जरूरी है। म’छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके लिए पूरे महानगर में छिड़काव व फागिंग जरूरी है। इस दौरान महेंद्र मोहन उर्फ गुड्डू तिवारी, अमित कुमार, सुमित पांडेय आदि मौजूद रहे।

मांगों को लेकर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। जिलाध्यक्ष निर्मला शर्मा और जिला महामंत्री गीता सिंह ने कहा कि शासन की हर योजना में सहभागिता के बाद भी मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान पुष्पा त्रिपाठी, सुशीला शर्मा, गीता देवी, कुसुम सिंह, आकांक्षा शर्मा, पुष्पा शर्मा, माधुरी, किरन, संगीता, सरोज, आशा, अनीता, मनीषा, शांति, निशा आदि मौजूद रहीं।

जागरण से साभार