विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मज़दूरों का चासनाला कोलियरी जीएम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना

0
0

प्रबंधन ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहा है। वेतन-सुविधाओं में कटौती कर अधिक मुनाफा कमाने की जुगत में है। कोलियरी में दुर्घटना आम है। मांगे पूरी नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन होगा।

धनबाद : ठेका श्रमिकों के 17 सूत्री मांगों को लेकर सेल के चासनाला कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू के बैनर तले बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया गया.

बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुंदरलाल महतो ने कहा कि ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन अस्थाई श्रमिकों के स्थाई वन ग्रेड के न्यूनतम वेतन के बराबर देने,अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ते हुए डीए सौ प्रतिशत समाहित करने,चासनाला का डीप माइंस,अपर सीम,सेंड प्लांट,ईस्ट और वेस्ट ओपेन कास्ट कोलियरी को चालू करने सहित कई मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.

उन्होंने कहा कि कर्मियों के वेतन और सुविधाओं को कटौती कर उत्पादन लागत को कम करने व अधिक मुनाफा कमाने की योजना बनाई है. प्रबंधन ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहा है. सुरक्षा नियमों व प्रक्रियाओं को अक्सर ताक पर रख दिया जाता है. जिसके कारण दुर्घटना होता है. कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सीटू जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर समीर मंडल,गुड़ी राम महथा,गुड्डू दास,कार्तिक ओझा,मनोज यादव आदि लोग शामिल थे.