28-29 मार्च को भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की सभी इकाइयों में भी होगी हड़ताल

0
0

भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के सभी यूनिट की यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का नोटिस प्रबंधन को दिया गया है। इसको सफल बनाने के लिए 24 मार्च से मुहिम तेज होगा।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 28 व 29 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल टालने में प्रबंधन असफल हो गया। मंगलवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ संयंत्र प्रबंधन ने बैठक की। इसमें स्थानीय एवं सेल से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा करते हुए प्रबंधन ने हड़ताल टालने का प्रयास किया।

वहीं यूनियन के प्रतिनिधियों ने वेतन समझौता सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रबंधन को घेरते हुए दो टूक कहा कि हडताल होकर रहेगी। इतना ही नहीं प्रबंधन के साथ बैठक बेनतीजा होने के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने एवं कर्मचारियों को इससे जोड़ने 24 मार्च से मुहिम चलाने का निर्णय भी लिया।

भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के सभी यूनिट में अधूरा वेतन समझौता और ग्रेच्युटी पर सिलिंग के विरोध में 28 एवं 29 मार्च को हड़ताल होनी है। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आहवान पर भिलाई में भी इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। यूनियनों द्वारा एक सप्ताह पहले दो दिवसीय हड़ताल का नोटिस भिलाई इस्पात संयंत्र के औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के नाम से सौंपा गया था। इसके बाद प्रबंधन की ओर से पहल करते हुए आज सभी यूनियन के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया गया था।

बैठक में बीएसपी प्रबंधन ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। यूनियनों की ओर से कहा गया कि केन्द्र सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है। इसलिए भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत स्थायी व ठेका श्रमिक भी भारी तादात में इस हड़ताल में भाग लेंगे। यूनियन पूरी तरह से इस हड़ताल को सफल बनाने का प्रयास करेगी। प्रबंधन से इस्पात कर्माचारियों व ठेका श्रमिकों के तत्कालिक विषयो पर भी सवाल उठाते हुए अपनी जायज मांगों को हल करने पर जोर दिया।

सेल कर्मचारियों का पे स्केल ओपन एंडेड, 39 महीने का एरियर का भुगतान की मांग, ग्रेच्युटी पर सीलिंग का एकतरफा आदेश को वापस लेने की मांग, वेतन समझौते के दौरान प्रदर्शन में निलंबित एवं स्थानतरित कर्मियों का निलंबन एवं स्थानांतरण आदेश वापस करने, पर्क के एरियर का भुगतान सेल के कर्मियों को जल्द करने की भी मांग की जा रही है। ठेका श्रमिकों को तत्काल वेतन समझौता करने एवं न्यूनतम वेतन 25000 करने, स्थाई एवं अस्थाई प्रकृति के कार्यों में ठेका कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगाने, स्थाई कर्मचारियों की नियुक्तिस्थानीय स्तर पर हो एवं निरंतर भर्ती की मांग, सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उद्योगों का किसी भी रूप में निजीकरण न करने की मांग भी शामिल है।

प्रबंधन के साथ हुई इस बैठक के बाद तत्काल संयुक्त ट्रेड यूनियन की लगभग दो घंटे मैराथन बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को किसी भी हालात में सफल बनाना है। कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों लामबंद करना है। हड़ताल के लिए इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन ने नोटिस दिया है। इन सभी यूनियन के प्रतिनिधि आज मौजूद रहे।

बैठक में तय कतिया गया कि 24 मार्च को सुबह 8 बजे से 9 बजे व शाम को 4ः30 से 6 बजे तक मुर्गा चौक पर गेट मीटिंग की जाएगी। टाउनशिप के चौक चौराहों व बाजारों में लगभग दो घंटे सभा की जाएगी। इसी तरह 25 मार्च को सुबह 6 से 9 बजे तक बोरिया गेट व शाम को 4ः30 से 6 बजे तक मरोदा गेट पर मीटिंग की जाएगी। शाम को मरोदा श्रमिक बस्ती में दो घंटे नुक्कड़ सभा की जाएगी। 26 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक खुर्सीपार गेट पर गेट मीटिंग व शाम को 6 से 8 बजे तक रूंआ बांधा व आजाद मार्केट में नुक्कड़ सभा होगी।

नईदुनिया से साभार