नोएडा: फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत

फैक्ट्रियों में असुरक्षित परिस्थितियों में कार्य के दौरान लगातार बढ़ती दुर्घटनों में मौत आम बात बन चुकी है। ताजा घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा का है, जहाँ एक श्रमिक की मौत हो गई।
नोएडा (उत्तरप्रदेश)। नोएडा की एक फैक्ट्री की लिफ्ट गिर गई। इस घटना में कार्य के दौरान लिफ्ट से नीचे आ रहे एक श्रमिक की मौत हो गई।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 63 के ए -ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक कमलेश (29 वर्ष) बीती रात को लिफ्ट में सवार होकर ऊपर से नीचे आ रहा था, तभी लिफ्ट अचानक गिर गई।
इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उपचार के लिए उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
29 वर्षीय श्रमिक कमलेश पुत्र रामकिशन मूल रूप से जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।