माँगपत्र पर 11 माह से गतिरोध। यूनियनों की सोच सकारात्मक, शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर। प्रबंधन की हठधर्मिता और दमनकारी नीतियाँ जारी, श्रमिकों के पास आंदोलन ही रास्ता।
पंतनगर (उत्तराखंड)। नेस्ले इंडिया लिमिटेड पंतनगर में विगत 11 माह से मांग पत्र लंबित है। प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण कंपनी में समस्त श्रमिकों द्वारा भूखे रहकर काम करते 100 दिन पूरे होने पर प्रबंधन की सद्बुद्धि हेतु दोनो यूनियनों ने यूनियन ध्वज स्थल के निकट 3 अगस्त को प्रबंधन के लिए शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया।
ज्ञात हो कि नेस्ले पंतनगर इकाई की दोनों यूनियनों नेस्ले मज़दूर संघ व नेस्ले कर्मचारी संगठन ने प्रबंधन को नए समझौते के लिए 5 सितंबर 2022 को मांग पत्र दिया था। लेकिन पंतनगर प्रबंधन के अड़ियलपन के कारण 11 महीने बीत जाने के बावजूद समझौता सम्पन्न नहीं हो रहा है और गतिरोध लगातार बना हुआ है।
यही नहीं, प्रबंधन ने 2020 के समझौते के कुछ बिंदुओं का उल्लंघन किया है, जिसका विवाद महीनों से श्रम अधिकारी के पास लंबित है। उधर प्रबंधन मज़दूरों पर दबाव बनने के लिए कई श्रमिकों को फर्जी आरोप पत्र देने, घरेलू जांच के बहाने परेशान करने का क्रम जारी है।
उधर शांतिपूर्ण वैधानिक प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रबंधन की सह पर जिला प्रशासन व पुलिस ने जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी, धरना रोकने का प्रयास किया और दोनों यूनियन के 10 प्रतिनिधियों पर कथित शांतिभंग के तहत धारा 107-116 के तहत पाबंद कर दिया था।
इस बीच प्रबंधन की हठधर्मिता के विरोध में दोनों यूनियनों की वार्ताकार टीम ने 2 फरवरी से भूखे रहकर कार्य शुरू किया। कोई समाधान न निकालने से प्लांट के समस्त श्रमिको ने भी भूखे पेट अपनी शिफ्ट में काम शुरू किया, जिसके 100 दिन पूर्ण हो गए। इसी के विरोध में शुद्धि बुद्धि यज्ञ हुआ।
यूनियन नेताओं ने कहा कि नेस्ले प्रबंधन दोनों यूनियन की एकता से घबड़ा रहा है और श्रमिकों का उत्पीड़न बढ़ा रहा है, झूठे आरोपपत्र दे रहा है। प्रशासन व पुलिस का सहारा लेकर यूनियनों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।
नेताओं ने कहा कि दोनों यूनियनें सकारात्मक सोच के साथ शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर हैं। लेकिन यदि प्रबंधन की हठधर्मिता और दमनकारी नीतियाँ जारी रहीं तो उन्हें वैधानिक तौरपर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
आज के कार्यक्रम में दोनो यूनियनों के अध्यक्ष मुकेश पांडे व धनवीर सिंह, मंत्री निर्मल पाठक व महामंत्री चंद्रमोहन लखेड़ा तथा दीपक शाह, सोहन लाल, कैलाश, राकेश रूंडला, प्रमोद रावत, दीपेश, धीरज, ओम प्रकाश गोड आदि श्रमिको ने यज्ञ में आहुति दी और प्रबंधन को अति शीघ्र सद्बुद्धि देने की मनोकामना की।