कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन देकर कर्मचारियों को स्वाभिमान के साथ वृद्धावस्था में जीने का अधिकार दिया जाए। नारा दिया कि “अब देश पर वही राज करेगा, जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा।”
रेलकर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने देशभर में विभिन्न कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के ऐलान पर देशव्यापी प्रदर्शन हुआ। इस दौरान रेलकर्मियों ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग उठाई।
राजधानी दिल्ली में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन और पुरानी पेंशन योजना बहाली संघर्ष मंच (JFROPS) के बैनर तले दिल्ली मंडल की डीआरएम ऑफिस, C&W नई दिल्ली, इंजीनियरिंग शाखा, एसएनटी शाखा व ट्रेन लाइटिंग शाखा के कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली हेतु राजधानी कॉम्प्लेक्स में भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग व रैली का आयोजन किया।

जयपुर स्थित कोच केयर कॉम्प्लेक्स के अंदर ओर केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। बांदीकुई रेलकर्मियों ने रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर संयुक्त संघर्ष समिति में नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्लाइज यूनियन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, एससी-एसटी-ओबीसी एसोसिएशन, एआईएलआएसए, ट्रैकमेन, प्वाइंटसमेन, सिंग्नल एंड टेलीकॉम ऐसोसिएशन सहित रेलकर्मियों के कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने जंक्शन पर नारेबाजी कर रोष जताया।

पटना जंक्शन पर ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों रल कर्मचारी प्लेटफार्म संख्या एक पर हाथ में तख्ती बैनर लेकर जंक्शन परिसर के अंदर प्रदर्शन किया। अधीक्षक कार्यालय के सामने से लेकर जीआरपी पोस्ट तक प्रदर्शन किया।
चंदौली में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा दो के बैनर तले कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे पावर हाउस परिसर में गेट मीटिंग कर न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।
टूंडला। बीएलसी मॉनिटरिंग सेंटर एनसीआरएमयू की तीनों शाखाओं के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
लक्सर में नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन द्वारा अपने पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों रेल कर्मचारियों के जरिए भारत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी के साथ एक जुलूस रैली आयोजित की गई है।

“देश पर वही राज करेगा, जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा।”
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि 1 जनवरी 2004 से लागू न्यू पेंशन योजना (NPS) के दायरे में आने वाले केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (गारंटीड पेंशन) दी जाए जो कि एक सामाजिक सुरक्षा है। वक्ताओं ने भारत सरकार से इस विषय पर गहन विचार करने की अपील की और कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन देकर कर्मचारियों को स्वाभिमान के साथ वृद्धावस्था में जीने का अधिकार दिया जाए।
नेताओं ने कहा कि आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है। जबकि एक ओर नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है, वहीं कर्मचारियों के नाम पर हमें खाली खजाना दिखाया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने नारा दिया कि “अब देश पर वही राज करेगा, जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा।”
वक्ताओं ने कहा कि अब हमारे सामने सिर्फ एक लक्ष्य है, पुरानी पेंशन को बहाल कराना। केंद्र सरकार देश के कर्मचारियों के वृद्धावस्था की सुरक्षा को देखते हुये और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए इस नई पेंशन योजना को शीघ्र वापस ले और पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। इस दौरान एनपीएस गो-बैक, गो-बैक के नारे लगे।