मुंडका अग्निकांड: मृतकों परिजनों का प्रदर्शन, अपनों के अवशेष सौंपने व सीबीआई जांच की माँग
मुंडका अग्निकांड में मारे गए परिवार के सदस्यों के हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा था- ‘श्रमिकों की जिंदगी से खेलना बंद करो’ और ‘यह एक दुर्घटना नहीं, त्रासदी थी।’
नई दिल्ली। मुंडका अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि उनके परिजनों के अवशेष तत्काल उन्हें सौंपे जाएं।
जिस इमारत में हादसा हुआ था उसके सामने अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए खड़े, हादसे में मारी गई आशा के भाई ने पूछा, ‘हमें क्यों सजा दी जा रही है?’ उन्होंने अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।
दिल्ली के मुंडका में बीते 13 मई 2022 को सीसीटीवी और राउटर असेंबलिंग प्लांट में अचानक आग लगने से चार मंजिला इमारत भीषण आग की चपेट में आ गया था। वहां काम करने वाले 30 मजदूरों ने जान गवां दी और कई मज़दूर बुरी तरह जल गए। मरने वाले मजदूरों में 22 महिलाएं/लड़कियाँ है।
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान पुरुषों और महिलाओं समेत करीब 25-30 लोग जमा हुए। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि घटना को हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन कई पीड़ितों के अवशेष उनके परिवारों को नहीं सौंपे गए हैं।
परिवार के सदस्यों के हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा था- ‘श्रमिकों की जिंदगी से खेलना बंद करो’ और ‘यह एक दुर्घटना नहीं, त्रासदी थी।’
दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि उसने डीएनए परीक्षण के लिए 26 लोगों के जैविक नमूने एकत्र किए हैं, जिनके परिवार के सदस्यों के बारे में माना जाता है कि अग्निकांड में उनकी मौत हो गई। बरामद किए गए 27 शवों में से केवल आठ शवों की पहचान हो पाई है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि घटना में मारे गए उनके प्रियजनों के अवशेष तुरंत उन्हें सौंपे जाएं। परिवार के सदस्यों ने पूछा कि डीएनए परीक्षण में इतना समय क्यों लग रहा है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों के परिवारों के सदस्यों की बातों को सुना, लेकिन वे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे और उन लोगों ने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), डीएनए रिपोर्ट में देरी का मुद्दा भी उठाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन सभी लोगों की बातों को धैर्य से सुना गया और उन्हें शांत करने का प्रयास किया गया। उनकी उपस्थिति में ही एफएसएल के अधिकारी से संपर्क किया गया जिन्होंने आश्वासन दिया कि नतीजे जल्दी आएंगे।
हादसे में जान गंवाने वाली आशा के भाई ने कहा, ‘हम अधिकारियों के पास जाते-जाते थक चुके हैं। हमारे अपने अब भी मुर्दाघर में पड़े हैं और कोई कुछ नहीं कर रहा है। दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है, उन्हें और कितना समय चाहिए?’
इस बीच, एक अन्य पीड़ित 22 वर्षीय मोनिका के परिवार ने कहा कि वे सभी उम्मीदें खो रहे हैं। मोनिका के पिता ने कहा, ‘हम थक गए हैं। उसके अवशेषों की पहचान नहीं हो पाई है। इतने दिनों में जांच पर कोई अपडेट क्यों नहीं मिला है। हर किसी ने घटना के बारे में बात करना बंद कर दिया है जैसे कि यह कोई छोटी सी घटना थी।’
‘द वायर’ से साभार, संपादित