एमपी : माँगों के साथ एसईसीएल कर्मियों का प्रदर्शन, 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल में रहेंगे शामिल

0
0

धरना-प्रदर्शन के साथ श्रम संगठनों ने महाप्रबंधक को 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया और सूचित किया कि दो दिवसीय हड़ताल में खदानों में कार्यरत कर्मचारी शामिल रहेंगे।

एसईसीएल जमुना -कोतमा क्षेत्र के चार श्रम संगठनों ने शनिवार को एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिलासपुर को श्रम संगठनों ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा को 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया और एसईसीएल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। प्रबंधक को सूचित करते हुए बताया कि 28 – 29 मार्च को दो दिवसीय प्रस्तावित है जिसमें जमुना -कोतमा क्षेत्र के समक्ष खदानों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। समस्त केंद्रीय श्रमिक संगठन जैसे एचएमएस,एटक,इंटक ,सीटू ,जमुना -कोतमा क्षेत्र के समस्त खदानों पर दो दिवसीय हड़ताल रहेगी।

यह हैं मांगे -संयुक्त यूनियन के द्वारा श्रमिक विरोधी उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ एक बैनर तले प्रदर्शन कर 15 सूत्रीय प्रमुख मांगें रखीं जिसमें लंबित वेतन समझौता को जल्द लागू करना। कर्मचारियों को रोककर ओवरटाइम का भुगतान कराना।लंबित आश्रित रोजगार प्रकरण का शीघ्र निपटारा।भालूमाड़ा से पर बरतराई आमाडांड तक रोड बनवाना। वेतन भुगतान की तिथि में परिवर्तन होने से कर्मचारियों का 5 दिन से लेकर 10 दिनों तक का वेतन भुगतान लंबित हुआ था जिसका शीघ्र भुगतान कराना। जमुना -कोतमा क्षेत्र में जो सड़क बनायी गई है संयुक्त कमेटी बनाकर उसकी गुणवत्ता की जांच हो। रीजनल हास्पिटल कोतमा कालरी में रेगुलर डायलिसिस की व्यवस्था और लंबित मेडिकल बिलों का अविलंब भुगतान शामिल थे।

बीएमएस ने आंदोलन से किया किनाराः संयुक्त संघ संगठनों ने एक बैनर तले आकर कर्मचारियों के हितों में आंदोलन कर रही है वही बीएमएस आंदोलन में नहीं शामिल हुई जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है तथा चारों श्रम संगठनों ने तरह-तरह के आरोप लगाते हुए बीएमएस को मजदूर विरोधी तक कह दिया। इस दौरान एचएमएस के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला, विक्रम प्रसाद महामंत्री कौशल आदेश, अनीश सिंह। एटक से लालमन सिंह,राजकुमार शर्मा, प्रमोद खंडई, रवि भारती, इंटक से संजय पटेल, रामकिशोर तथा सीटू से इंद्र पति सिंह,अनिल शर्मा ,रामसनेही यादव,लाल बिहारी सिंह,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा परभू कुमार शाह सहित सैकड़ों एसईसीएल कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर उपस्थित रहे।

नईदुनिया से साभार