कैथल में मनरेगा मजदूरों ने 3 दिसम्बर को विभिन्न माँगों से संबंधित दिये ज्ञापन का जबाब मांगने के लिए हलका विधायक गुहला के निवास पर प्रदर्शन किया। विधायक के लापता होने से आक्रोश बढ़ा।
चीका-कैथल (हरियाणा)। मनरेगा मजदूर यूनियन की ब्लॉक इकाई गुहला, जिला कैथल के नेतृत्व में हजारों मनरेगा मजदूरों ने 3 दिसम्बर को विभिन्न माँगों से संबंधित दिये ज्ञापन का हलका विधायक गुहला से जबाब मांगने के लिए उनके चीका निवास पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान जोगिंदर सिंह, सचिव सुनहरा, कैशियर फकीर चंद तथा ब्लॉक गुहला प्रधान कर्मजीत कौर ने किया। यूनियन ने ज्ञापन में बीपीएल राशनकार्ड, आवास योजना, मनरेगा काम, रिहायशी प्लाट देने, साफ पेयजल, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने, मजदूरों को कैटल शैडो का लाभ दिये जाने आदि मांगें की थीं।
प्रदर्शनकारियों को यूनियन सलाहकार पाल सिंह, महासचिव सोमनाथ, जिला कुरुक्षेत्र प्रधान मेवा राम, जन संघर्ष मंच हरियाणा के जिला प्रधान संसार, सचिव चंद्र रेखा तथा समाजसेवी नोदी चीका ने संबोधित किया।
विधायक के निवास पर मौजूद न होने पर मजदूरों का रोष और बढ़ गया। तभी तहसीलदार गुहला ज्ञापन लेने आया। उनके पास मजदूरों के सवालों का कोई जबाब नहीं था। गुस्साए मनरेगा मजदूर एसडीएम गुहला के दफ्तर पर गये और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
एसडीएम से यूनियन नेताओं की बातचीत हुई जिसमें पेयजल की समस्या का समाधान करवाए जाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाए जाने की मांग तुरंत पूर्ण किये जाने का एसडीएम गुहला ने आश्वासन दिया।
यूनियन नेताओं ने भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो सब गरीबों के बीपीएल राशनकार्ड बनाकर सस्ता राशन और अन्य सुविधाएं देने का शोर मचा रही है और दूसरी ओर गरीबों के बीपीएल राशनकार्ड ही नहीं बना रही है। बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की पोर्टल ही बंद है।
गरीबों के पास रहने के लिए जगह नहीं है मगर सरकार रिहायशी प्लाट नहीं दे रही है। बहुत से गरीबों के घर गिरने वाले हैं और कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है, मगर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं दिया जाता है और मजदूर परिवारों को पशु शैडो की सुविधा नहीं दी जा रही है।
यूनियन ने कहा कि मजदूर अब चुप बैठने वाले नहीं हैं वे अपनी एकता और मजबूत करते हुए आंदोलन तेज करेंगे और मौजूदा जन विरोधी सरकार को जनता को सुविधाएं देने पर मजबूर कर देंगे।