मिशन यूपी : किसान विरोधी भाजपा को सजा दें; मुजफ्फरनगर हिंदू-मुस्लिम मैच का स्टेडियम नहीं

0
0

मेरठ में किसान नेताओं ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की बात करना चाहती है। हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना, धर्म की बात करने वालो को वोट का नुकसान होगा।

मेरठ (उत्तरप्रदेश)। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को मेरठ से मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत की। संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति सदस्य आज दोपहर को मीडिया से रूबरू होकर मिशन उत्तर प्रदेश की जानकारी दी। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, हन्नान मोल्लाह, योगेंद्र यादव, जगजीत सिंह डल्लेवाल और धर्मेंद्र मलिक ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोट करने और बीजेपी को सजा देने की अपील की।

संयुक्त किसान मोर्चा की अपील को लेकर योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया- “एक ही संदेश: किसान विरोधी बीजेपी को सजा दें।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट किया- “पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की बात करना चाहती है। हिंदू, मुस्लिम, जिन्ना, धर्म की बात करने वालो को वोट का नुकसान होगा। मुज़फ्फरनगर हिंदू- मुस्लिम मैच का स्टेडियम नही है।”

उन्होंने लिखा कि, “देश के प्रधानमंत्री जी ने आंदोलन में शहीद किसानों का नाम तक नही लिया। आज तक प्रधानमंत्री जी ने आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को शहीद कहने से परहेज किया, इनके प्रत्याशियों से किसान सवाल करे।”

उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 13 महीने तक चले किसान आंदोलन कानून वापसी, एमएसपी के लिए कमेटी गठित करने, किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने और मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा आदि दिलाने पर बनी सहमति के बाद पिछले साल 9 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन स्थगित कर दिया था।

मोर्चा नेताओं का आरोप है कि दो माह बीतने के बाद भी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है। मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को किसानों ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर विश्वासघात दिवस भी मनाया था। सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।

संयुक्त किसान मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देने के लिए मिशन उत्तर प्रदेश की घोषणा की है। मोर्चा ने इसके लिए एक हैंडबिल भी छपवाया है, जिसे किसानों के बीच बांटा जा रहा है। रविवार को मोर्चा की समन्वय समिति के नेता मेरठ पहुंचे। यहां पर भगवान पैलेस में प्रेसवार्ता कर मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत की।