50 लाख का कालीन जलकर राख
मेरठ। परतापुर इंडस्ट्रियल इलाके में एक और फैक्ट्री आग की भेंट च़ढ गई। फैक्ट्री में कालीन बनाया जाता था। अल सुबह लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया और दो घंटे में फैक्ट्री में रखा 50 लाख का कालीन जलकर राख हो गया। दरअसल, थाना परतापुर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में शारदा फैक्ट्री है। रविवार अलसुबह इसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने जब धुआं निकलता देखा तो उसने मैनेजर, फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।
यह फैक्ट्री रेलवे रोड निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता की है। जो कि गगोल रोड पर शारदा एक्सपोर्ट के नाम से है। जिसमें कालीन बनाई जाती हैं, जो विदेशों में भी एक्सपोर्ट की जाती हैं। रविवार सुबह करीब 4:30 बजे राउंड पर निकले गार्ड ने फैक्ट्री में पीछे की ओर से से धुआं निकलता देखा। नजदीक पहुंचा तो आग लगी हुई थी । उसने तुरंत मैनेजर, फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम को सूचना दी। साथी गार्डों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी शांतनु यादव ने बताया कि करीब 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था। इस दौरान पुलिस लाइन और घंटाघर से भी दमकल की गाड़ियां आई थी। वही प्रोडक्शन मैनेजर अनिल जैन ने बताया कि आप से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि माल विदेश में सप्लाई होता है। आग में गोदाम में रखा कच्चा माल और माल दोनों जल गए। बता दे कि इससे पिछले तीन महीनों में आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्री आग की भेट चढ़ चुकी हैं।
राहुल चौहान
पत्रिका से साभार