मानेसर: बेलसोनिका यूनियन ने निकाली वादाखिलाफी रैली, एसडीएम को ज्ञापन, कार्यबहाली की माँग

क्षेत्र की विभिन्न यूनियनों व संगठनों ने की भागीदारी। प्रबंधन व यूनियन के मध्य हुए त्रिपक्षीय समझौते का पालन करते हुए, बर्खास्त 17 श्रमिकों को वापिस लेने की माँग की।
मानेसर, गुड़गांव। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज 24 अगस्त को बेलसोनिका यूनियन ने “वादाखिलाफी जुलूस” निकाल कर एसडीएम गुड़गांव को ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन व यूनियन के मध्य हुए त्रिपक्षीय समझौते को पालन करते हुए, नौकरी से बर्खास्त 17 श्रमिकों को वापिस लेने की माँग की।
ज्ञात हो कि मारुति की वेंडर बेलसोनिक कंपनी प्रबंधन की लुकी छुपी छँटनी और मजदूरों पर बढ़ते दमन के खिलाफ बेलसोनिका के मज़दूरों का लंबे समय से संघर्ष जारी है। बीते समय में प्रबंधन ने 30 मज़दूरों को बाहर कर दिया था, उनमें से 17 मज़दूर बर्खास्त थे, जिनमें यूनियन की सदस्यता लेने वाले 3 ठेका मज़दूर हैं तथा यूनियन के तीन नेताओं सहित 13 मज़दूर निलंबित थे।
प्रबंधन की बढ़ती तानाशाही के खिलाफ विभिन्न आंदोलनों के बाद अंततः 30 मई 2023 से मजदूर हड़ताल पर चले गए थे। तीनों शिफ्ट के मजदूर कंपनी के भीतर प्लांट में, जबकि निलंबित व बर्खास्त मजदूर और उनके परिवार की महिलाएं बच्चे कंपनी के बाहर धरने पर डटे रहे।
48 घंटे की हड़ताल के बाद अंततः 1 जून को प्रशासन की मध्यस्थता में बेलसोनिका यूनियन और प्रबंधन के बीच समझौता संपन्न होने के बाद मजदूरों ने काम शुरू कर दिया था।
उक्त समझौते के तहत निलंबित 10 श्रमिकों को कंपनी ने अंदर लेने, बाकी बर्खास्त व निलंबित यूनियन प्रतिनिधियों की कार्यबहाली व माँगपत्र पर वार्ता जारी रखने, घरेलू जांच पर फैसले के लिए श्रम अधिकारी, प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि की एक कमेटी गठित हुई थी।
लेकिन प्रबंधन समझौते और अपने वादों से मुकर गया। इसी के विरोध में बेलसोनिका ऑटो कंपोनेंट इंडिया इम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर वादाखिलाफी जुलूस का आयोजन हुआ। में सभी मजदूर साथी, यूनियनें व मजदूर संगठन पहुंचे।
यह वादाखिलाफी रैली राजीव चौक गुरुग्राम से मिनी सचिवालय तक गई और वहाँ सभा के बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया।

इस दौरान हुई सभा को भिन्न भिन्न ट्रेड यूनियन व संगठन प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। यूनियन का ज्ञापन डीडीपीओ महोदय ने लिया। बेलसोनिका यूनियन के महासचिव अजीत सिंह ने यूनियन की ओर से बात रखी और मजदूरों को आगे के संघर्ष की तैयारी करने को कहा।
इस दौरान बेलसोनिका मज़दूरों के साथ मारूति कार प्लांट से मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन मानेसर, सुजुकी बाईक यूनियन खेड़की दौला, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र गुड़गांव व दिल्ली, इंकलाबी मजदूर केंद्र गुड़गांव, एटक गुड़गांव, मारूति प्रोविजनल कमेटी, जागरूक मजदूर से सुभाष आदि शामिल रहे।
अन्त में सभा का समापन यूनियन के प्रधान मोहिंदर कपूर द्वारा सभी मजदूरों व ट्रेड यूनियन व संगठन प्रतिनिधियों का धन्यवाद देते हुए किया।
ज्ञापन व प्रमुख मांगें-


★ सस्पेंड को बर्खास्त सभी श्रमिकों को कम पर वापस लो
★ मजदूर विरोधी कर लेबर कोर्ट रेड करो
★ फर्जी दस्तावेजों व अनुशासनहीनता के नाम पर श्रमिकों को दिए गए आरोप पत्रों को रद्द करो
★ यूनियन के सामूहिक मांग पत्रों का सम्मानजनक निपटारा करो
★ स्थाई कार्य पर स्थाई रोजगार के प्रावधान को लागू करो
★ खुली छिपी छँटनी पर रोक लगाओ!