महाराष्ट्र : कोल्हापुर की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Kolhapur_factory

आकाश में फैले धुएं के काले गुबार को देखते हुए आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लगी है। यहां के टेक्सटाइल पार्क इलाके में मौजूद फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई, आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं। जानकारी के मुताबिक, आग में करोड़ों रुपए की संपत्ति खाक हो गई है। हादसे में अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

आकाश में फैले धुएं के काले गुबार को देखते हुए आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

https://mehnatkash.in/2022/01/22/mumbai-massive-fire-in-multi-storey-building-28-scorched-7-killed-hospitals-committed-inhumanity/

गौरतलब है कि मुंबई के ताड़देव इलाके में शनिवार सुबह 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे। खबर के मुताबिक छह बुजुर्गो को सांस में तकलीफ के चलते आक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा गया। 

भूली-बिसरी ख़बरे