महाराष्ट्र: पालघर में भगोरिया केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट; 3 मजदूरों की मौत, 12 गंभीर

chemical-factory-blast_27_October

अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई। फैक्ट्री खतरनाक गामा एसिड का निर्माण करता है जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग में किया जाता है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी में स्थित रासायनिक कारखाना भगोरिया केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में शाम चार बजकर 20 मिनट पर हुई। मृतक श्रमिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबर के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई। सूचना मिलने पर बोईसर पुलिस थाने और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे।

संयंत्र गामा एसिड का निर्माण करता है जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग में किया जाता है। जब अमोनिया के साथ सोडियम सल्फेट को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी, तब रिएक्टर पोत में विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जांच विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ।

भूली-बिसरी ख़बरे