मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में एबीजे शराब फैक्ट्री में टैंक गिरने से नाबालिक मज़दूर की मौत, दो गंभीर

इस औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन हादसे होते हैं। कंपनी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। ताजा घटना में फैक्ट्री में गिरे एक विशाल टैंक में दबने से नाबालिग मज़दूर की दर्दनाक मौत हुई।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां शराब फैक्ट्री में एक विशाल टैंक अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक नाबालिग मजूदर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना सौसर थाना क्षेत्र के बोरगांव की है। जहां मंगलवार को शराब बनाने वाली एबीजे फैक्ट्री में अचानक एक विशाल टैंक गिर गया और दबने से नाबालिग मजूदर मिथलेश कुमार निवासी बिहार की मौत हो गई, जबकि अन्य दो मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन हादसे होते हैं। कंपनी में सुरक्षा के किसी तरह का इंतजाम नहीं है। बताया जा रहा है कि जो टैंक खड़ा था उसको मजबूती से खड़ा नहीं किया गया जिस कारण यह हादसा हुआ है। मृतक के भाई ने बताया कि टैंक अचानक गिर गया जिसमें मेरा भाई दब गया।
हर हादसे की तरह फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।