मध्यप्रदेश: मांगों का जल्द निराकरण नहीं तो नर्सिंग स्टाफ 10 जुलाई से काम बंद हड़ताल पर जाएंगे

10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा 3 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन, कर्मचारी प्रदर्शन के साथ ही अपने कार्य से अतिरिक्त 2 घंटे ड्यूटी कर गांधीगिरी भी करेंगे।
जबलपुर। चुनावी साल में सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रदेश सरकार से उम्मीदें बढ़ गई है। यही वजह है कि, एक के बाद एक कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी खुलकर सामने आ रहे हैं और अपनी मांगों के निराकरण की आवाज बुलंद कर रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने वाले नर्सिंग ऑफिसर ने भी अब अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का जल्द निराकरण नहीं किया तो आगामी 10 जुलाई से वे काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो वे पिछले 2 सालों से सरकार से लगातार पत्राचार कर रहे हैं लेकिन उन्हें न तो भर्ती के समय से इंक्रीमेंट का लाभ दिया जा रहा है और न ही नाइट अलाउंस का भुगतान किया जा रहा है। यहां तक की प्रदेश सरकार ने उन्हें सेकंड ग्रेड का दर्जा तो दे दिया है लेकिन वेतनमान नहीं मिल रहा है।
नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री,सुनीला ईशादीन का कहना है कि, अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा 3 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया है, जिसके तहत कर्मचारी प्रदर्शन करने के साथ ही अपने कार्य से अतिरिक्त 2 घंटे ड्यूटी कर गांधीगिरी भी करेंगे।